दिल्ली में एंट्री के बाद Bharat Jodo Yatra का क्या रहेगा शेड्यूल, लाल किले पर राहुल गांधी देंगे भाषण

Bharat Jodo Yatra: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी की यात्रा आज 24 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर गई है। आज यात्रा का 108 वां दिन है और यात्रा ने आज शनिवार को बदरपुर बॉर्डर से करीब 6:30 बजे दिल्ली में एंट्री की। इसके बाद बताया जा रहा है कि करीब 10:30 बजे जात्रा दिल्ली के आश्रम चौक के पास पहुंचेगी और शाम को 4:30 बजे लाल किला तक आएगी। इस यात्रा को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला है। दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की काफी भीड़ देखी गई और सभी मास्क पहने हुए नजर आए। इसी बीच सभी नेताओं को मास्क पहनकर आने का निर्देश दिया गया था।

फरीदाबाद में एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन से शुरू हुई थी यात्रा

बता दे कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन से शुरू हुई। इसके बाद करीब 4:30 बजे लाल किले तक पहुंचने की उम्मीद है। जहां पर राहुल गांधी अपना भाषण देंगे। इस यात्रा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को एडवाइजरी जारी की है। इस यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश का कहना है कि “उनकी पार्टी सरकार की ओर से जारी सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही है।”

Also Read: DELHI मेयर इलेक्शन के लिए AAP कैंडिडेट शैली ओबेरॉय के नाम पर लगी मुहर, जानिए कौन हैं डिप्टी मेयर कैंडिडेट

यात्रा में शामिल लोगों को मास्क पहनने का निर्देश

कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि “बीजेपी कोविड को बिल्कुल लेकर राजनीति कर रही है और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। दिल्ली कांग्रेस ने यात्रा में भाग लेने वाले अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को मास्क पहनकर आने का निर्देश दिया है।” बताया जा रहा है कि यात्रा में शामिल लोग दोपहर में आश्रम चौक के पास धर्मशाला में लंच और विश्राम करने के बाद निजामुद्दीन, इंडिया गेट, आईटीओ, दिल्ली कैंट, दरियागंज होते हुए यात्रा लाल किले पर पहुंचेगी।

Also Read: Delhi सरकार ने जारी किया शीतकालीन अवकाश, बढ़ती ठंड के बीच 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

9 राज्यों को कवर कर चुकी ‘भारत जोड़ो यात्रा

बता दे कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब तक 9 राज्यों से होकर गुजर चुकी है। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा ने नए साल में यूपी, हरियाणा के बाद फिर पंजाब और जम्मू कश्मीर के लिए पैदल यात्रा करेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles