Home ख़ास खबरें Wrestlers Protest: महापंचायत से पहले महिला पहलवान की चेतावनी, कहा-‘आंदोलन होता है...

Wrestlers Protest: महापंचायत से पहले महिला पहलवान की चेतावनी, कहा-‘आंदोलन होता है तो देश को नुकसान होगा’

0

Wrestlers Protest: पिछले कुछ समय से देश का नाम आगे ले जाने वाले पहलवान राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। दरसअल पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख रहे ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप को लेकर लगातार 25 दिनों से जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे है। ‌जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की मांग है कि, पुलिस भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख रहे बृजभूषण सोहन सिंह की गिरफ्तारी करें। ऐसे में प्रदर्शन की आगे की रूपरेखा तैयार करने के लिए हरियाणा में आज यानी 21 मई को सभी खापों की महापंचायत की जाएगी।

महापंचायत से पहले जारी की चेतावनी

इस महापंचायत से पहले महिला पहलवान विनेश फोगाट ने सरकार के लिए एक चेतावनी जारी की उन्होंने इस चेतावनी में कहा कि, महापंचायत में बड़ा फैसला लिया जा सकता है जो देश के लिए अच्छा नहीं होगा। विनेश फॉरगेट ने शनिवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि, अगर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हमारे बुजुर्ग फैसला ले सकते हैं जो देश के हित में नहीं होगा। दरअसल पहलवानों के समर्थन में आई खाप पंचायतों ने केंद्र सरकार को 21 मई का मैं दिया था ऐसे में अब आज हरियाणा में खापों की पंचायत का आयोजन किया जाएगा।

Also Read: Weather Updates: अभी और सताएगी तपतपाती गर्मी, राहत के नहीं आसार, इन राज्यों में लू को लेकर अलर्ट जारी

ये लड़ाई आसान नहीं

महिला पहलवान विनेश फोगाट में आगे कहा कि, हमारे बुजुर्ग जो फैसला लेंगे वह बड़ा फैसला हो सकता है जो देश के हित में नहीं होगा। यह देश को नुकसान पहुंचा सकता है किसान आंदोलन 13 महीने तक चला तो देश को नुकसान हुआ था अगर ऐसा ही कोई और आंदोलन होता है तो निश्चित तौर पर देश को नुकसान होगा। इसी के साथ पहलवानों ने कहा कि यह आसान लड़ाई नहीं है और हमें बहुत कुछ सहना पड़ रहा है पहलवानों का कहना है कि जो मुद्दा 1 मिनट में हल हो सकता है वो एक महीने बाद भी हल नहीं हो सका है।

Also Read: Karnataka CM Oath: सिद्धारमैया बने कर्नाटक के नए CM, DK शिवकुमार सहित 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version