Home लाइफ़स्टाइल Amul Taaza Milk Test: कहीं बीमार तो नहीं बना रहा आपका दूध,...

Amul Taaza Milk Test: कहीं बीमार तो नहीं बना रहा आपका दूध, एगोज का पर्दाफाश करने वाली कंपनी ने बता दी सच्चाई

Amul Taaza Milk Test: ट्रस्टिफाई यूट्यूब द्वारा अमूल ताजा मिल्क टेस्ट में इसे पास किया या फेल। क्या आप इसका सेवन कर सकते हैं। अमूल ताजा मिल्क टेस्ट में आखिर टस्टिफाइड क्या खुलासा किया जो आपको हैरान करता है। एगोज कंपनी को लेकर पर्दाफाश करने वाले इस यूट्यूब चैनल ने बताया क्या यह सुरक्षित है।

Amul Taaza Milk Test
Photo Credit- Google Amul Taaza Milk Test

Amul Taaza Milk Test: अमूल ताजा मिल्क जिसका इस्तेमाल टोंड मिल्क के तौर पर सबसे ज्यादा किया जाता है और इसे लोग सुरक्षित मानते हैं लेकिन क्या यह वाकई आपके लिए हेल्दी है। अमूल ताजा मिल्क टेस्ट ट्रस्टिफाइड द्वारा किया गया और ऐसे में इस वीडियो में बताया गया कि आखिर टेस्ट में क्या खुलासे हुए। क्या यह वाकई आपके लिए हेल्दी है। आइए जानते हैं इसकी एक्यूरेसी से लेकर एंटीबायोटिक तक में क्या कहा गया। क्या यह आपके लिए टॉक्सिक है या इसे पीना सुरक्षित है। इस्तेमाल करने से पहले आइए जानते हैं अमूल ताजा मिल्क टेस्ट में क्या रिपोर्ट सामने आई है।

Amul Taaza Milk Test में जानिए किन दावे पर खड़ी उतरी कंपनी

Credit- @Trustified-Certification

एगोज कंपनी के अंडे की टेस्टिंग में बैन ड्रग के इस्तेमाल का खुलासा करने के बाद से ट्रस्टिफाइड लगातार चर्चा में है। यह अलग-अलग ब्रांड को टेस्ट कर लोगों की मदद कर रहा है। ऐसे में अमूल ताजा मिल्क टेस्ट में बताया गया कि कंपनी 3 ग्राम हर 100 एमएल प्रोटीन का दावा करती है लेकिन अमूल ताजा मिल्क टेस्ट रिपोर्ट में 3.1 ग्राम प्रोटीन पाया गया है। इसके साथ ही कार्बोहाइड्रेट 4.7 ग्राम पर 100 एमएल का दावा करने वाले अमूल ताजा मिल्क टेस्ट में 4.05 ग्राम पाया गया। फैट्स 3.5 ग्राम का दावा किया गया और यह 3.92 ग्राम मिला है।

क्या अमूल ताजा मिल्क आपको बना सकता है बीमार

फैटी एसिड प्रोफाइल की टेस्टिंग में भी यह पास बताया गया तो कैल्शियम को लेकर किया गया दावा भी सही पाया गया है। वहीं अमूल ताजा मिल्क टेस्ट में अफलाटॉक्सिन की टेस्टिंग कराई गई जो रिस्क से कम पाया गया। हेवी मेटल की टेस्टिंग में भी यह सेफ पाया गया है। पेस्टिसाइड्स टेस्टिंग में भी यह सुरक्षित माना गया है और इसके अलावा आर्गनिज्म की कोई भी पार्टिकल्स नहीं पाया गया। इसमें कोई ऐसे बैक्टीरिया या वायरस नहीं है जो आपको बीमार कर सकते हैं। एफएसएसएआई के स्टैंडर्ड के अंदर एंटीबायोटिक भी पाए गए। कोई ऐसा नहीं है जो आपको बीमार करें।

Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।

Exit mobile version