Black Spots Banana: क्या खाने के लिए तैयार है काले धब्बे वाले केले? क्या आप भी काले धब्बे वाले केलों को देखते ही फेंक देते हैं अगर आप भी यह गलती कर रहे हैं तो आपको संभलने की जरूरत है। ये संकेत है कि केला अधिक पका हुआ है और यह स्वास्थ्य से लेकर आपकी डाइट के लिए काफी पौष्टिक हो सकता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आखिर केले के छिलके किस वजह से काले पड़ जाते हैं और Black Spots Banana खाने के फायदे क्या होते हैं। कब आपको इस तरह के केले नहीं खाने चाहिए और क्या सावधानी बरतनी है जरूरी। इस सब को लेकर आइए जानते हैं।
आखिर केले में क्यों हो जाते हैं काले धब्बे
दरअसल केले के छिलके पर एथिलीन गैस की वजह से काले धब्बे बन जाते हैं तो ऐसे में परेशान ना हो यह सिर्फ केले के पकने की एक प्रक्रिया है। आपके स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद फायदेमंद है। इसमें विटामिन सी, पोटेशियम, फाइबर, मैग्नीशियम और विटामिन B6 की भरपूर मात्रा है। ऐसे में इसे खाने से आपको सावधान होने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही डायबिटीज के मरीज इसे खाने से परहेज करें क्योंकि यह ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है।
Black Spots Banana खाने से हो सकते है ये फायदे
डायजेशन के लिए है यह सुपरफूड
काले धब्बे वाले केले के फायदे की बात करें तो इसमें मौजूद फाइबर की वजह से यह आपके डाइजेशन को सुधारने में आपकी मदद कर सकता है। इसकी वजह से आपके पेट को भी काफी फायदे होते हैं और पेट संबंधी बीमारियों से लड़ने की क्षमता मिलती है।
हार्ट डिजीज के लिए भी है फायदेमंद
पोटैशियम काले केले में मौजूद होने की वजह से यह आपके हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद है। इसके साथ ही ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी काले केले का अपना ही फायदा है।
आपको रख सकता है एनर्जेटिक
आपके शरीर को एनर्जेटिक रखने के लिए फायदेमंद है तो इसे फेकने की बजाय आप इसका सेवन करे क्योंकि नेचुरल शुगर आपके शरीर के लिए बेहद जरूरी है।
Cancer से भी मिल सकती है मुक्ति
काले धब्बे वाले केले में मौजूद टीएनएफ यानी Tumor Necrosis Factor की मौजूदगी शरीर के कैंसर से जीतने के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। हालांकि कुछ स्टडीज में इस बारे में बात की गई है।
Weight Loss में भी है फायदेमंद
केले में मौजूद फाइबर आपके वेट को नियंत्रित करने के लिए फायदेमंद है। दरअसल इसे खाने के बाद आपको भूख का एहसास नहीं होता है और आप कम खाना खाते हैं।
कब Black Spots Banana को खाने से करें परहेज
काले छिलके वाले केले अगर आप खा रहे हैं तो हर बार यह आपके लिए फायदेमंद नहीं हो सकता। यदि केले से बदबू आ रही है तो ऐसे में उसे फेकने में ही भलाई है क्योंकि यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।