Cancer: अगर आप भी नमकीन और भुजिया के चटकारे लेते हैं और आपको भी यह खाना पसंद है। अगर हां तो आपको सावधान होने की जरूरत है। इसका सेवन हर दिन बिना सोचे समझे करते हैं तो सतर्क हो जाएं। एक्सपर्ट चिराग बड़जात्या की माने तो यह आपके शरीर के लिए कुछ इस हद तक जो नुकसानदायक है कि कैंसर की भी वजह बन सकती है। इस बारे में फिटनेस एक्सपर्ट ने बताया और यह भी कहा कि आप चाहे तो इसे चेक भी कर सकते हैं। अगर आप कुछ दिनों तक इसका सेवन बंद कर दें।
क्यों नमकीन और भुजिया है Cancer की वजह
इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो में बताया जाता है नमकीन खाने से कैंसर होता है। चिराग बड़जात्या ने कहा कि उसको बंद कर दो। जो बाहर नमकीन और भुजिया मिलते हैं उनके पैकेट पर लिखा होता है कि इसमें ट्रांस फैट नहीं है लेकिन इसमें बहुत सैचुरेटेड फैट्स है। आप जो लोकल शॉप से नमकीन भुजिया लेते हो उसमें गंदे तेल का इस्तेमाल किया जाता है। उस तेज को बार-बार उपयोग किया जा रहा है। उसके अंदर ट्रांस फैट है और वह अपने लेवल पर कुछ भी लिखते हैं।
कैंसर से बचने के लिए करें ये काम
कैंसर से बचाव के लिए आप एक और चीज कर सकते हैं। नमकीन और भुजिया का आपकी हेल्थ पर क्या असर हो रहा है इसे जानने के लिए चेक नहीं किया जा सकता है। आप 3 महीने के लिए नमकीन भुजिया कुछ भी मत खाओ और अपने एलडीएल का टेस्ट करवा एलडीएल यानी बेड कोलेस्ट्रॉल लेवल्स आप देख कर सरप्राइज हो जाएंगे कि आपका हेल्थ किस कदर इंप्रूव होता है।
नमकीन और भुजिया का कैंसर से कनेक्शन
इसके साथ ही अगर बात करें भुजिया और नमकीन की कैंसर के कनेक्शन से तो कहा जाता है कि यह आपके ब्लड प्रेशर लेवल और कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है। अगर आप नियमित तौर पर नमकीन और भुजिया का सेवन करते हैं जिसमें ट्रांस फैट्स का इस्तेमाल किया जाता है। यह कहीं ना कहीं आपके हार्ट डिजीज और कई खतरनाक बीमारियों की वजह बन सकती है। इसके अलावा कार्सिनोजेनिक की वजह से अगर आप बिना सोचे समझे इसका सेवन करते हैं तो यह कैंसर की वजह बन सकती है।
Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।
