Christmas 2025: क्रिसमस नाम सुनते ही शायद आपके जहन में लाल ड्रेस आए क्योंकि क्रिसमस का मतलब लाल रंग के परिधान से जाना जाता है। आज के समय में यह फैशन ट्रेंड काफी हद तक बदल गया है और ब्लैक को पार्टी के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। अगर आप भी उस लिस्ट में है जो ब्लैक पहन कर बोरिंग नहीं दिखना चाहती है तो वह आलिया भट्ट से लेकर अनन्या पांडे तक के लुक को ट्राई कर सकती है जो आपके लिए परफेक्ट फैशन चॉइस होने वाला है। आपको ट्रेंडी लुक दे सकता है।
आलिया भट्ट की तरह Christmas 2025 पर ढा सकती हैं कहर

जहां तक बात करें आलिया भट्ट के इस ब्लैक लुक की तो यह भी क्रिसमस की पार्टी के लिए परफेक्ट है जहां आप ब्लैक ड्रेस पहन कर खूबसूरत नजर आ सकती हैं। हाल ही में यह लुक काफी वायरल हुआ था। हॉल्टर नेकलाइन ब्लैक ड्रेस के साथ डायमंड सिंगल लेयर चोकर के साथ बन हेयरस्टाइल और स्मोकी मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है ।
क्रिसमस 2025 के लिए अनन्या पांडे का यह ब्लैक लुक भी है बेस्ट
कौन कहता है कि क्रिसमस पर लाल पहनने की जरूरत है। अगर आप अनन्या पांडे की तरह ब्लैक पहन कर क्रिसमस पार्टी में जानती हैं तो सबकी नजर आप पर होगी। तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी एक्ट्रेस की तरह ब्लैक कट आउट ड्रेस को आप क्रिसमस के लिए ट्राई कर सकती हैं।
क्रिसमस पर रश्मिका मंदाना को करें कॉपी
रश्मिका मंदाना की तरह आप उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं जहां वह ब्लॉक वन शोल्डर ड्रेस को पहन कर खूबसूरत नजर आ रही हैं। थाई स्लिट ड्रेस को रश्मिका ने लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है। हाई हील्स और मिडल पार्ट ओपन हेयरस्टाइल से फैशन में टच देती दिखी।
ब्लैक फैशन के लिए तमन्ना भाटिया है पॉपुलर
क्रिसमस 2025 पर अगर आपको सबके दिलों में बस जाना है तो आप इस बार तमन्ना भाटिया को कॉपी करें। कस्टमाइज ऑफ शोल्डर ड्रेस को पहनकर आप भी पार्टी की जान बन जाएंगी जिसे तमन्ना ने काफी खूबसूरती से स्टाइल किया है। सिर्फ इयररिंग्स और सिंपल बन हेयरस्टाइल आपके लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी है।
सारा अर्जुन भी ब्लैक कलर से ग्लैम देने में रही है आगे
क्रिसमस 2025 पर आप सारा अर्जुन की तरह कस्टमाइज्ड ब्लैक ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं जो काफी खूबसूरत है।धुरंधर फिल्म से सुर्खियों में आई सारा के फैशन सेंस का वाकई कोई जवाब नहीं है और ऐसे में क्रिसमस 2025 के लिए आप इसे ट्राई कर पार्टी में महफिल के बीच चर्चा में होगी। धुरंधर एक्ट्रेस ने बन हेयर स्टाइल के साथ इयररिंग्स और मेकअप से लुक को कंप्लीट किया।