Home लाइफ़स्टाइल क्या कॉफी में वाकई होते हैं 10 फीसदी कॉकरोच? चुस्की लेने से...

क्या कॉफी में वाकई होते हैं 10 फीसदी कॉकरोच? चुस्की लेने से पहले जानिए सच्चाई

Coffee Cockroach Fact Check: क्या कॉफी में 10% तक कॉकरोच होते हैं। आइए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई और क्या कहता है एफडीए का रिपोर्ट। जरूर जान लें कॉफी लवर्स।

Coffee Cockroach Fact Check
Photo Credit- Google Coffee Cockroach Fact Check

Coffee Cockroach Fact Check: कॉफी की चुस्की लेना वाकई कॉफी लवर के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता है। उनके दिन की शुरुआत और उन्हें तरोताजा रखने के लिए कॉफी ना मिले तो दिन खराब हो जाता है। Coffee Cockroach Fact Check के हर बूंद में उनकी जान बसी होती है लेकिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहे हैं जिसमें यह कहा जाता है कि काफी में 10 फीसदी कॉकरोच होते हैं। आखिर इसके बारे में सच्चाई क्या है। आइए जानते है कॉफी का सेवन करने से पहले डिटेल्स।

Coffee Cockroach Fact Check को लेकर जैन धर्म के गुरु ने दी ये चेतावनी

जैन धर्म के गुरु मुनि श्री विनम्र सागरजी इस वीडियो में कहते हैं कि जैन हो और कॉफी पीते हो तो हो जाओ सावधान। इस दौरान वह कहते हैं कि आपके घर में जितनी भी Coffee है उसे आज के आज बाहर फेंक दे। अगर आप यह सोचने की गलती कर रहे हैं कि जो कॉफी घर में रखा हुआ है वह पी लेते हैं और उसके बाद आगे से नहीं पियेंगे तो यह आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं क्योंकि इसमें लगभग 8% कॉकरोच होते हैं। जैन धर्म में जहां हिंसा को अपराध माना जाता है वही मुनि श्री विनम्र सागरजी ने कॉफी को लेकर जो बात कही है यह निश्चित तौर पर शॉकिंग है।

10% कॉकरोच कॉफी में सरकारी FD

इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें Sudhir Ashta यह कहते हुए नजर आते हैं कि कॉफी में 10% कॉकरोच होते हैं। कॉफी एक ऐसी चीज है जिसमें 10% कॉकरोच सरकारी FD है जो अमेरिका के सबसे बड़े एजेंसी है जहां 10% कॉकरोच ऑफीशियली अप्रूव है।

Coffee Cockroach Fact Check की क्या है सच्चाई

अलग-अलग रिपोर्ट में यह कहा जाता है कि यह सच है कि Coffee में 10% तक कॉकरोच का अंश हो सकता है। एफडीए यानी Food And Drug Administration के अनुसार यह स्वीकार्य है क्योंकि कॉफी बींस के भंडारण के दौरान कीड़ों का मिलना एक आम बात है जिसे हटाया नहीं जा सकता। वहीं एफडीए के अनुसार 10% तक कॉकरोच स्वीकार्य होता है। बड़े मात्रा में कॉफी को पीसा जाता है और ऐसे में कुछ अंश हो सकते हैं।

Exit mobile version