Home मनोरंजन Deepika Padukone की न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया क्या है काले और घने बाल...

Deepika Padukone की न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया क्या है काले और घने बाल का राज! जानें कैसे Hair Fall से लेकर डेंड्रफ तक का होगा 3 हफ्ते में खात्मा

Deepika Padukone: हेयर फॉल से लेकर डैंड्रफ की समस्या से निजात पाने के लिए दीपिका पादुकोण के न्यूट्रीशनिस्ट ने स्प्रे बनाने का नुस्खा शेयर किया है जो 3 हफ्ते में आप पर असर दिखा सकता है। आइए जानते हैं क्या है वह खास टिप्स।

0
Deepika Padukone
Photo Credit- Google Deepika Padukone

Deepika Padukone: क्या आपको भी चाहिए दीपिका पादुकोण की तरह लंबे और काले घने बाल? अगर आप भी मस्तानी गर्ल को देखकर यह ख्वाहिश करते हैं कि काश आपके बाल भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह हो तो आपको अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। एक्ट्रेस की न्यूट्रीशनिस्ट ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर कैसे लंबे बालों की मालकिन है Deepika Padukone और इसके लिए वह क्या करती हैं। अगर आपको इस Hair Care Remedy का असर देखना है तो आप इसे ट्राई कर सकते है। दरअसल एक्ट्रेस की न्यूट्रीशनिस्ट श्वेता शाह चर्चा में है जो एक खुलासा करती दिखती है।

Deepika Padukone करती है Hair Care के लिए खास स्प्रे का इस्तेमाल

वह कहती है कि दीपिका पादुकोण ने अप्रोच किया था शादी के टाइम पर। सिर्फ तीन हफ्ते करिए और आप इसका रिजल्ट देख सकते हैं। इस वीडियो को fashionwithfahad इंस्टाग्राम चैनल से एडिट करके शेयर किया गया है जिसमें बताया गया है कि आप किस तरह से एक स्पेशल स्प्रे बनाकर हेयर फॉल से लेकर डैंड्रफ तक की समस्या से छूटकारा पा सकते हैं।

इस तरह बनाए Deepika Padukone की तरह हेयर स्प्रे

रोजमेरी आपके हेयर थिनिंग को सॉल्व करेगा। तीन चम्मच मेथी दाना लेना है जो हेयर फॉल रोकने में मददगार होगा। इसके अलावा तीन चम्मच काली मिर्च लेनी है जो बालों को मजबूत बनाएगी। एक मुट्ठी रोज मेरी की पत्ती लेनी है। इसमें 300 ML पानी मिलाकर इसे बॉयल करना है। अगले दिन इसे किसी बोतल में बंद कर ले।

इस स्प्रे के हो सकते हैं चौंकाने वाले फायदे

इसे अपने बालों में अच्छे से लगाए। इससे आपको डैंड्रफ से निजात मिलेगा। अगर आपके पतले बाल है तो इससे भी मुक्ति मिलेगी। अगर आपकी स्कैल्प में कुछ भी समस्या है तो वह भी कम होगा। आपके बाल को हेल्दी बनाने से लेकर चमकदार बनाने तक में यह फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आप भी बाल से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो Deepika Padukone के न्यूट्रीशनिस्ट द्वारा बताए गए है इस नुस्खे को आजमा सकते हैं।

Exit mobile version