Dibetes Patient: भारत में बड़ी संख्या में डायबिटीज़ पेशेंट पाए जाते है। लोग अक्सर डायबिटीज़ का नाम सुन कर घबरा जाते है और अपने मन में कई तरीके की राय बना लेते है। बात अगर डायबिटीज़ पेशेंट की हेल्थ की करें तो उनके सामने सबसे बड़ी आफत होती है परहेज। लोगो के खान पान के कारण परहेज़ी में काफी दिक्कते आती है। यही कारण है कि मार्केट में कुछ डॉक्टर्स अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए डायबिटीज़ पेशेंट से झुट बोल कर इन जहरीली चीज़ो को बेच रहे है। आइए जानते है कि आखिर झुठ बोल कर डायबिटीज़ पेशेंट को किन जहरीली चीज़ो का सेवन कराया जा रहा है। साथ ही जानेंगे इसपर एक्सपर्ट की राय।
Dibetes Patient के लिए जहर है ये बिस्किट
जानकाकारी के लिए बता दे कि मार्केट में ऐसी कई चीज़ है जिसपर शुगर फ्री का लेवल लगा कर डायबिटीज़ पोशेंट को परोसा जाता है। वहीं ऐसे मामले में डायबिटीज़ पेशेंट के लिए ये बेहद जरूरी हो जाता है कि किसी भी चीज़ को खाने पीने से पहले उसकी अच्छे से जाँच परख कर ले। इसी बीच आज कल शुगर फ्रि बिस्किट का काफी चलन है। मगरल क्या आप जानते है कि ऐसी कोई बिस्किट है ही नही जो Dibetes Patient के लिए मार्केट में कम पैसे में उपलब्ध हो। आइए जानते है कि इस पर क्या कहते है एक्सपर्ट।
Watch This Video
एक्सपर्ट एडवाइज़ में जाने डॉ की राय
बता दे कि मशहूर डॉक्टर राहुल बक्शी के मुताबिक बड़ी संख्या में बिस्किट पर गलत लेबल लगा कर उसे कम दाम पर डायबिटीज़ पेशेंट से बेचते है। एक्सपर्ट एडवाइस में डॉ राहुल बक्शी कहते है कि कम दाम पर डायबिटीज़ पेशेंट के लिए शुगर फ्री बिस्किट बनी ही नही है। और जिन बिस्किटों को शुगर फ्रि बना कर डायबिटिज़ पेशेंट के बीच बेचा जा रहा है उसमें पूरी मात्रा में चीनी मौजूद रहती है जो Dibetes Patient के लिए जहर का काम करती है। साथ ही डॉ राहुल बक्शी ने कहा कि ऐसे मामले ये बेहद जरूरी हो जाता है कि हम प्रोडक्ट के लेबल को अच्छे तरीके से पढ़े।