Home लाइफ़स्टाइल Diwali 2025: 2 तारीख में कन्फ्यूजन के बीच आखिर कब दीपोत्सव मनाने...

Diwali 2025: 2 तारीख में कन्फ्यूजन के बीच आखिर कब दीपोत्सव मनाने से आएगी खुशियां, तैयारी शुरू करने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट

Diwali 2025: दिवाली 2025 के मौके पर आखिर कैसे करें इस त्यौहार की शुरुआत, आइए जानते हैं तैयारी से पहले 5 टिप्स और कब यह त्यौहार मनाया जाएगा। जानिए डिटेल्स में सब कुछ।

Diwali 2025
Photo Credit- Google Diwali 2025

Diwali 2025: दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है और लोगों के बीच एक गजब हर्षोल्लास देखा जाता है। दिवाली 2025 को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है कि आखिर 20 या 21 कब है दिवाली। आई इसे लेकर कंफ्यूजन को करते हैं दूर और इसके साथ ही तैयारी शुरू करने से पहले इन लिस्ट को चेक कर ले ताकि दिवाली के दिन आपको कोई कमी महसूस ना हो। आपका त्यौहार धमाकेदार हो सके। दीपावली 2025 की तैयारी करते समय इन बकेट लिस्ट पर जरूर ध्यान दें ताकि सेलिब्रेशन में कोई भी कमी ना रह सके।

आखिर कब है दिवाली 2025

कब मनाई जाएगी दिवाली 2025? इसे लेकर 20 और 21 अक्टूबर को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है क्योंकि पंचांग के मुताबिक अमावस्या तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर को दोपहर 3:44 पर शुरू हो रही है। इसका समापन 21 अक्टूबर की रात 9:30 पर होगा। 21 तारीख में लक्ष्मी पूजन और व्रत तोड़ने का समय नहीं है जिसकी वजह से 20 अक्टूबर को ही यह त्यौहार मनाया जाएगा।

Diwali 2025 पर इन तैयारियों पर दें ध्यान

दिवाली 2025 पर लाइटिंग की व्यवस्था कैसे रखें

दिवाली की शुरुआत से पहले इस बात का प्लान कर ले कि आखिर आप अपने घर को किस तरह से सजा रहे हैं। किस तरह से लाइटिंग रख रहे हैं और कहां आपको ज्यादा डेकोरेट करने की जरूरत पड़ने वाली है। यह प्लान अगर आप पहले कर लेते हैं तो इससे आपकी दिवाली काफी खूबसूरत होगी।

आतिशबाजी पर क्या है आपका कदम

इको फ्रेंडली आतिशबाजी आप दिवाली को बना सकते हैं और इसके लिए आपकी तरफ से क्या प्लान है। इस बारे में भी आप पहले ही तैयारी कर ले ताकि प्रदूषण फ्री समाज को आप एक संदेश दे सके और आपका त्यौहार भी हर्षोंल्लास से भरपूर रहे

गिफ्ट को लेकर भी दिवाली से पहले करें प्लान

आप अपने संबंधियों को क्या गिफ्ट देने वाले हैं इस बारे में भी पहले से प्लान कर ले क्योंकि दिवाली के समय में आपसे कहीं कोई गलती ना हो जाए। फेस्टिवल जैसे-जैसे और नजदीक आ रही है मार्केट में महंगाई भी बढ़ती जाती है। ऐसे में गिफ्ट का भी ध्यान रखें।

पूजा को लेकर दिवाली 2025 पर क्या है तैयारी

दिवाली पर आप अपने पूजा पाठ का भी खास ख्याल रखें क्योंकि इस दिन अगर आप विधि विधान से पूजा करते हैं तो आपको माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है। ऐसे में कोई भी गलती भूलकर भी ना हो इस बात का खास ख्याल रखें।

खानपान का ध्यान रखना भी है जरूरी

दिवाली पर घर में पकवान बनते हैं और आने वाले मेहमान को भी परोसा जाता है। ऐसे में आप अपने दिवाली 2025 पर क्या मेनू रखने वाले हैं इसकी प्लानिंग भी कर ले। खान-पान के बिना दिवाली उस कदर मजेदार नहीं हो पाएग।

Exit mobile version