Dolo 650: क्या आप भी उस लिस्ट में हैं जो बिना सोचे समझे पेरासिटामोल या Dolo 650 को खा लेते हैं। बुखार हो या बॉडी पेन में अक्सर बिना डाक्टरी सलाह के आपने लोगों को डोलो 650 खाते हुए देखा होगा। इस सब के बीच यह दवा का अचानक से चर्चा में आ गया जब US के एक डॉक्टर ने इस पर टिप्पणी की और यहां तक कह दिया कि भारतीय Dolo 650 जेम्स की तरह चबा रहे है। हालांकि US डॉक्टर की टिप्पणी के बीच आइए जानते हैं कि डोलो 650 के दुष्प्रभाव क्या है। यह आपको निश्चित तौर पर हैरान कर देगा।
US डॉक्टर ने की भारतीयों के लिए डोलो 650 की कैडबरी जेम्स से तुलना
अमेरिका के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. पलानीअप्पन मनिकम ने एक्स पर लिखा, “भारतीय डोलो 650 को कैडबरी जेम्स की तरह लेते हैं।”
आखिर क्या है Dolo 650
Credit- Dr. santosh medical awareness campaign
डॉक्टर के अनुसार डोलो 650 की बात करें तो इसके अंदर जो कंपोजिशन होता है वह Paracetamol होता है। पेरासिटामोल 650 मिलीग्राम जैसा कि नाम सजेस्ट करता है। एक तरीके की यह बुखार और दर्द की दवाई है। किसी भी तरह का बुखार हो, दर्द हो। इसका काम करने का तरीका ऐसा है कि ऐसे केमिकल मैसेंजर जो पेन और फीवर को प्रोड्यूस करते हैं उसके लेवल को यह कम कर देता है बेसिकली प्रोस्टाग्लैंडइन के लेवल को कम कर देता है।
कब ले सकते हैं आप Dolo 650
डोलो 650 की बात करें तो बुखार के लिए की जाती है और दूसरा दर्द की दवाई है। इसमें जो दर्द का असर है जिसे हम एनाल्जेसिक बोलते हैं। यह दर्द को कंट्रोल करती है इसलिए अगर किसी को बुखार आ रहा है, गले में दर्द हो, कान में दर्द हो, दांत में या सर में दर्द हो रहा है। मांसपेशियों में दर्द हो रहा है उसके लिए यह Dolo 650 रिकमेंड की जाती है।
कितना करें डोलो 650 का सेवन
अगर इसके साइड इफेक्ट की बात करें तो ज्यादा खाने पर नुकसान हो सकता है। अगर आप कुछ दिन के लिए खा रहे हो जैसा कि 4 से 5 दिन तक तो उसका कोई खास साइड इफेक्ट नहीं है। यह काफी सेफ दवाई है लेकिन डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर होना चाहिए। Paracetamol 650 मिलीग्राम जिसको आप 6 से 8 घंटे में ले सकते हैं जरूरत के हिसाब से। अगर दर्द बुखार बना है तो मैक्सिमम 24 घंटे में चार टैबलेट ली जा सकती है।
Dolo 650 खाने के क्या हो सकते हैं नुकसान
पेट की हो सकती है समस्या
इसकी वजह से पेट के अंदर दिक्कत हो सकती है। पेट में अल्सर बन सकता है जो पेट दर्द की समस्या है। ज्यादा एसिडिटी की समस्या और अल्सर बनने की समस्या आम है। पेट में छाले पड़ सकते हैं।
लीवर और किडनी पर पड़ता है असर
दूसरा लंबे समय तक इसके इस्तेमाल से यह किडनी डैमेज करती है और कुछ केस में लिवर में भी पूरा असर देखने को मिलता है। लिवर किडनी की जांच करवानी पड़ती है।
Dolo 650 से हो सकती है यह परेशानी
सिरदर्द, मिलती और उल्टी हो सकती है । उसकी वजह से आप परेशान हो सकते हैं थकान और कमजोरी भी महसूस कर सकते हैं तो ऐसे में डालो 650 लेने से पहले डॉक्टरी सदा जरूर ले।