Home लाइफ़स्टाइल Drumstick Soup Recipe: सेहत दमदार और टेस्ट लाजबाव ! ऐसे तैयार करे...

Drumstick Soup Recipe: सेहत दमदार और टेस्ट लाजबाव ! ऐसे तैयार करे मोरिंगा सूप

Drumstick Soup Recipe: मोरिंगा सूप आपके लिए काफी फायदेमंद होता है। आप चाहे तो इसे आसानी से घर में बना सकते हैं जिसके लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं कैसे करें ड्रमस्टिक सूप रेसिपी तैयार।

Drumstick Soup Recipe
Photo Credit- Google Drumstick Soup Recipe

Drumstick Soup Recipe: सब्जी खाना आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है लेकिन कुछ सब्जियों ऐसी भी होती हैं जिन्हें देखते ही आपका मुंह बन जाता है लेकिन यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इस लिस्ट में Moringa का नाम भी शामिल है जिसका सूप आपके लिए काफी फायदेमंद है। आप इसे आसानी से घर में बना सकते हैं। अगर आपको भी Drumstick Soup Recipe नहीं पता है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं स्पेशल रेसिपी जो सेहत और टेस्ट दोनों में लाजवाब है। मोरिंगा सूप पीने के बाद आपको काफी फायदे भी मिलेंगे। आइए जानते हैं कैसे घर पर आसानी से इसे आप तैयार करें।

ड्रमस्टिक सूप रेसिपी के लिए किन चीजों की है जरूरत

सामग्रीमात्रा
मोरिंगा आवश्यकतानुसार
नमक , काली मिर्च आवश्यकतानुसार
हल्दी आवश्यकतानुसार
जीरा आवश्यकतानुसार
हिंगआवश्यकतानुसार
घी आवश्यकतानुसार
नींबू का जूसआवश्यकतानुसार
पुदीना आवश्यकतानुसार

इस तरह बनाए Drumstick Soup Recipe

  • सबसे पहले Moringa को काट कर प्रेशर कुकर में डालेंगे।
  • आप इसके साथ नमक और हल्दी डाल लें।
  • अब आप इसे ग्राइंड कर ले क्योंकि इसमें काफी Inedible Fibre होते हैं जिसे आपको छानकर निकालना है और इस सूप में कोई भी थिकनेस नहीं होना चाहिए।
  • अब आप एक कराही में घी डालें। आप उसमें जीरा डालकर हिंग के साथ तड़का लगाएं।
  • इसमें मोरिंगा सूप को डालेंगे।
  • स्पेशल टेस्ट के लिए आप इसमें नमक और काली मिर्च भी डाल सकते हैं।
  • 1 से 2 मिनट इसे पकाना है और फिर पुदीना और नींबू का जूस डालना है।

तैयार है आपका ड्रमस्टिक सूप रेसिपी जिसका लुत्फ आप उठा सकते हैं।

स्वाद और सेहत का खजाना है Drumstick Soup Recipe

Moringa सूप एक बेहद पौष्टिक सूप है जिसे आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं जो काफी टेस्टी होता है। इस बात का ध्यान रखें कि इसमें मिर्च की कोई जरूरत नहीं है। यह आपके पेट के लिए भी फायदेमंद होने वाला है जिसे पीने के बाद आपको इसका फायदा भी दिख सकता है।

Exit mobile version