Home लाइफ़स्टाइल Egg Test: क्या आप भी कही से खरीद कर खा रहे अंडे,...

Egg Test: क्या आप भी कही से खरीद कर खा रहे अंडे, कहीं एगोज की तरह यह भी तो नहीं है कैंसर का घर

Egg Test: क्या आप भी बिना सोचे समझे कहीं से भी अंडे खरीद कर खा रहे हैं क्या आपके लिए तो यह रिस्की नहीं है। आइए जानते हैं ट्रस्टिफाइड ने अपने नए वीडियो में क्या कहा जो आपको हैरान कर सकता है।

Egg Test
Photo Credit- Google Egg Test

Egg Test: एगोज कंपनी को लेकर ट्रस्टिफाई ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसने लोगों को हैरान कर दिया था। दरअसल इसमें एक ऐसे बैन एंटीबायोटिक मिला था जो कैंसर और इम्यूनिटी सहित कई बीमारियों की वजह बन सकती है। ऐसे में अंडों को लेकर लोगों के मन में कई सवाल खड़े हो चुके हैं लेकिन यह भी सच है की ब्रांडेड एग्स को छोड़ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अनब्रांडेड अंडे का भी सेवन करते हैं लेकिन क्या यह खतरे से खाली है। कहीं आप जिस अंडे का सेवन कर रहे हैं उसमें भी कोई बैन एंटीबायोटिक तो नहीं है। आइए जानते हैं ट्रस्टिफाई ने क्या खुलासे एग टेस्ट में किए हैं।

अनब्रांडेड अंडों की Egg Test में क्या हुआ रिजल्ट

ट्रस्टिफाई ने लेटेस्ट वीडियो को शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि अलग-अलग शहरों से अनब्रांडेड एग्स को मंगाकर उन्होंने टेस्टिंग करवाई और इस बात का टेस्ट किया कि क्या इसमें भी एंटीबायोटिक तो नहीं है जो एगोज में मिले थे। वह एंटीबायोटिक जो दुनिया के अलग-अलग देश में बैन किया गया है। ऐसे में वीडियो में बताया गया है कि अलग-अलग शहर से अंडों को इकट्ठा किया गया ताकि एग टेस्ट हो सके लेकिन कुरियर में हुई परेशानी और बाकी चीजों की वजह से सिर्फ तीन शहर के अंडों की जांच हुई और बताया जा रहा है कि इसमें कोई भी बैन एंटीबायोटिक नहीं पाया गया।

एगोज का पर्दाफाश करने वाली कंपनी ने क्या कहा

एगोज कंपनी में ऐसे बैन एंटीबायोटिक होने का खुलासा करने वाली कंपनी ट्रस्टिफाई ने इस वीडियो में बताया कि उन्होंने पांच अनब्रांडेड और 5 ब्रांडेड एग टेस्ट किया जिसमें से 9 सेफ निकले हैं जबकि एक जिसमें बेन एंटीबायोटिक पाया गया। उसका उन्होंने दोबारा से टेस्टिंग करवाया और रिजल्ट वही रहा। गौरतलब है कि एगोज कंपनी को लेकर कहा था कि इसमें नाइट्रोफ्यूरेन एंटीबायोटिक मिले हैं जो कैंसर जैसी बीमारियों की वजह बन सकती है।

अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि क्या अन ब्रांडेड अंडे जिसे आप कहीं से भी खरीद कर खा रहे हैं क्या वह आपके लिए सुरक्षित है। इसे लेकर बताया गया कि इनमें कोई भी बैन एंटीबायोटिक नहीं मिले हैं।

Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।

Exit mobile version