Home लाइफ़स्टाइल Erectile Dysfunction: क्या दिल के बीमारी होने पर गिरती है मर्दों की...

Erectile Dysfunction: क्या दिल के बीमारी होने पर गिरती है मर्दों की परफॉर्मेंस! डॉक्टर ने बताया Heart Attack और नपुंसकता का कनेक्शन

Erectile Dysfunction: नपुंसकता और दिल की बीमारी के कनेक्शन के बारे में डॉक्टर और एक्सपर्ट ने खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। मर्दों की गिरती परफॉर्मेंस के कई बड़े कारण होते हैं।

0
Erectile Dysfunction
Erectile Dysfunction : Picture credit: Google

Erectile Dysfunction: पिछले कुछ समय से मर्दो में नपुंसकता की समस्या काफी बढ़ती जा रही है। तनाव से लेकर खराब लाइफस्टाइल तक इसका कारण माने जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है? आदमियों या लड़कों की बिस्तर पर खराब परफॉर्मेंस का एक कारण Heart Attack या फिर Heart Disease भी हो सकता है। इस गंभीर कारण की तरफ बहुत कम लोगों का ध्यान जाता है। लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट और डॉक्टर ने हार्ट और नपुंसकता के कनेक्शन के बारे में बताया है। इसे नजर अंदाज करना मरीज को भारी पड़ सकता है।

Erectile Dysfunction और Heart Attack का क्या है कनेक्शन?

Dr Prateek ने एक पॉडकास्ट में बताया कि, Erectile Dysfunction यानी की नपुंसकता Symptom Of Heart Disease हो सकता है।

Watch Video

Video Credit: Raj Shamani Clips

उनका कहना है कि, ये सीधे ब्लड फ्लो से जुड़ा हुए है। इसलिए जिन मर्दों को भी मर्दानगी से जुड़ी समस्या होती हैं उन्हें फिजिशन के साथ-साथ बेस्ट सेक्सोलॉजिस्ट को दिखाना चाहिए। उन्होंने इसका खुलासा Raj Shamani Clips नाम के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट के दौरान किया है। उनका कहना है कि, जिन लोगों में मर्दाना कमजोरी हो रही है उन्हे सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि, ये दिल की किसी दिल की बीमारी का शुरुआती लक्षण हो सकता है। उनका कहना है कि, हार्ट में कुछ भी होता है तो सबसे पहले बल्ड फ्लो बिगड़ता रुकता है। जिसका सीधा असर मर्दों के लिंग पर भी पड़ता है। उनका कहना है कि, जिन लोगों का हार्ट सही से काम नहीं कर रहा है उन्हें, भविष्य में मर्दाना समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है।

क्या दिल की समस्या से पैदा होती है मर्दों में नपुंसकता?

डॉक्टर ही नहीं जाने-माने एक्सपर्ट प्रशांत देसाई ने भी हार्ट और मर्दाना समस्याओं का कनेक्शन बताते हुए कहा कि, दिल की बीमारी लिंग कमजोरी का एक लक्षण हो सकती है।

Watch Video

क्योंकि ये दोनों ही ब्लड फ्लो से जुड़े हुए हैं। उन्होंने itsprashantdesai नाम के इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करके बताया है कि, “आपके इरेक्शन से आपके दिल के दौरे के जोखिम का अनुमान लगाया जा सकता है। नहीं, यह कोई मज़ाक नहीं है। इरेक्शन में परेशानी का मतलब हो सकता है कि आपकी रक्त वाहिकाएँ पहले से ही हमले की चपेट में हैं। रक्त प्रवाह = हृदय स्वास्थ्य = बिस्तर पर प्रदर्शन।चेतावनी के संकेतों को जल्दी पहचानें और तुरंत इलाज कराएं।”

Exit mobile version