Home लाइफ़स्टाइल Fatty Liver में चेहरे की भी बिगड़ सकती है खूबसूरती! समय रहते...

Fatty Liver में चेहरे की भी बिगड़ सकती है खूबसूरती! समय रहते डॉक्टर द्वारा बताए गए इन संकेतों पर करें गौर

Fatty Liver: अगर चेहरे पर आपको भी कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं तो इसमें आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि यह फैटी लिवर के लक्षण हो सकते हैं।

Fatty Liver
Photo Credit- Instagram Grab From drhemlatadey Fatty Liver

Fatty Liver: फैटी लिवर आज के समय में आम समस्या बन गई है जिसे हम कभी कभार नजर अंदाज करने की भी गलती कर देते हैं। हालांकि क्या आपको पता है ना सिर्फ यह आपके स्वास्थ्य बल्कि चेहरे की भी रंगत बिगाड़ सकती है। Fatty Liver में आपके चेहरे आपको पहले ही संकेत देने लगते हैं जिसे नजर अंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है। ऐसे में डॉक्टर से जानिए आखिर चेहरे की बदल रही रंगत और आने वाले बदलाव फैटी लिवर को लेकर क्या कहते हैं। इस बारे में डॉक्टर हेमलता ने वो संकेत बताए हैं जो लिवर में फैट्स की वजह से आपके चेहरे पर भी दिखाई देते हैं।

डॉक्टर से जानिए Fatty Liver की संभावना कब होती है ज्यादा

फैटी लिवर और चेहरे की खूबसूरती को लेकर जानकारी देते हुए डॉक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के कैप्शन में लिखा, “अधिक कैलोरी खाने से लिवर में फैट जमा होने लगता है जब लिवर फैट्स को सामान्य रूप से संसाधित और विघटित नहीं कर पाती है तो अधिक फैट्स जमा होने की वजह से Fatty Liver हो जाता है। यदि लोगों में मोटापा, डायबिटीज या उच्च ट्राइग्लिसराइड्स जैसी कुछ अन्य परेशानी है तो उनमें फैटी लीवर होने की संभावना ज्यादा होती है।”

फैटी लिवर में आपके चेहरे भी बयां करती हैं परेशानी

डॉक्टर हेमलता इस वीडियो में यह बताती है कि चेहरे पर सूजन अगर आपको दिखाई दे रहा है तो आपको सचेत होने की जरूरत है। इसके अलावा आंखों में पीलापन भी दिखाई दे सकता है। Fatty Liver की समस्या अगर आप में है तो समय से पहले झुर्रियां आने लगती है। एक समय के बाद झुर्रियां आना मामूली बात है लेकिन अगर आपको इसकी समस्या जल्दी देखने को मिल रही है तो सावधान हो जाए। आंखों के नीचे डार्क सर्कल अगर आपको दिख रहे हैं तो भी आपको सावधान होने की जरूरत है। फैटी लिवर के मरीजों में पलकों के नीचे सूजन भी देखा जाता है और खास ख्याल रखने के बाद भी आपके चेहरे की त्वचा बेजान सी लगती है।

अगर आपको भी इन सभी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं क्योंकि यह Fatty Liver के लक्षण हो सकते हैं।

Exit mobile version