Home लाइफ़स्टाइल Fatty Liver लिवर Cancer बनकर आपके लिए साबित हो सकती है मुसीबत!...

Fatty Liver लिवर Cancer बनकर आपके लिए साबित हो सकती है मुसीबत! इन लक्षणों को इग्नोर करने पर ट्रांसप्लांट की आएगी नौबत

Fatty Liver: फैटी लीवर को हल्के में लेने की गलती आपकी जान पर बात आ सकती है। ऐसे में डॉक्टर से जानिए आखिर क्या है लिवर कैंसर के लक्षण और इसके लिए जरूरी उपाय।

Fatty Liver
Photo Credit- Screen Grab From Instagram drneeravgoyal Fatty Liver

Fatty Liver: फैटी लिवर से परेशान लोगों को पता नहीं चलता है कि आखिर उन्हें हुआ क्या है। अक्सर डेली लाइफ स्टाइल और डाइट को लेकर लोग यह समझने की गलती करते हैं कि वह ओबेसिटी यानी मोटापे के शिकार हैं लेकिन कभी कभार यह Fatty Liver की वजह भी बन जाती है। फैटी लिवर एक समय पर लिवर कैंसर बनकर आपके जान के लिए खतरा साबित हो सकता है। ऐसे में Liver Cancer से बचने के लिए यह जरूरी है कि आखिर इनकी वजह क्या है। यह जान ले लिवर कैंसर के लक्षण क्या हैं क्योंकि इग्नोर करने पर लिवर ट्रांसप्लांट की भी नौबत आ सकती है। इस बारे में डॉक्टर नीरव गोयल बात करते हुए दिखे।

Fatty Liver से हटके Liver Cancer के लिए है ये लक्षण खतरा

Dr Neerav Goyal के अनुसार लिवर कैंसर के सिंपटम्स और इलाज क्या आप जानते हैं। अगर फैटी लिवर से परे Liver Cancer के सिम्टम्स की बात करें तो डॉक्टर के मुताबिक कमजोरी आना, वजन कम होना और खाना खाने का मन ना होना शामिल है। जी हां, अगर आप इन लक्षणों को हल्के में लेने की गलती कर रहे हैं तो सावधान होने की जरूरत है क्योंकि यह लिवर कैंसर की वजह बन सकती है। वहीं इससे परे अगर सिरोसिस का खतरा है तो ऐसे में पैरों में सूजन, पेट में पानी भरना, थकान महसूस होना, काली माल का त्याग होना यह सभी लक्षण इसमें शामिल होते हैं।

Fatty Liver के बाद Liver Cancer होने पर ये होते हैं इलाज

डॉक्टर नीरव गोयल बताते हैं कि फैटी लिवर के बाद Liver Cancer के इलाज बहुत सारे हैं लेकिन इस बात पर यह निर्भर करता है कि आखिर आपको किस स्टेज पर इसकी जानकारी होती है। डॉक्टर के मुताबिक ऐसे मरीजों को Transarterial Chenoembolization करते हैं। खून की नलकों को सुखाते हैं या फिर ट्यूमर के अंदर रेडिएशन दिया जाता है। डॉक्टर बताते हैं कि कई केस में ट्यूमर का ऑपरेशन भी किया जाता है और उसे निकाल दिया जाता है। अगर लिवर में कई ट्यूमर है तो लिवर ट्रांसप्लांटेशन की भी नौबत आती है। डॉक्टर नीरव गोयल के मुताबिक अलग-अलग लिवर कैंसर स्टेज पर अलग-अलग इलाज किया जाता है।

Exit mobile version