Home लाइफ़स्टाइल Fatty Liver को हल्के में लेने की गलती कर आ सकती है...

Fatty Liver को हल्के में लेने की गलती कर आ सकती है जान पर बात, हार्ट की बीमारी और स्ट्रोक के अलावा जानें डॉक्टर की वार्निंग

Fatty Liver: फैटी लिवर मरीजों को हार्ट डिजीज से लेकर ब्लड प्रेशर और कैंसर तक का होता है खतरा, आइए जानते हैं क्या कहते हैं इस बारे में डॉक्टर और उनकी क्या है राय।

Fatty Liver
Photo Credit- Instagram Grab From ravula_phanikrishna Fatty Liver

Fatty Liver: फैटी लिवर अक्सर यह सुनने के बाद लोग इसे हल्के में लेने की गलती करते हैं। अगर आप भी उस लिस्ट में है तो आज ही संभल जाएं क्योंकि यह एक बड़े परेशानी की वजह बन सकती है। ऐसे में समय रहते सावधान होने की जरूरत है क्योंकि डॉक्टर भी इस बारे में सतर्क करते हुए नजर आए। आइए जानते हैं क्या है डॉक्टर का मानना और कौन सी गलती करने पर आपकी जान पर भी बात आ सकती है। ना सिर्फ कैंसर और हार्ट डिजीज बल्कि और भी कई खतरे की संभावना है।

Fatty Liver में कब लिवर ट्रांसप्लांट की बनती है स्थिति

इंस्टाग्राम बच्चे शेयर किए गए वीडियो में Dr. Phanki Krishna Ravula फैटी लिवर को लेकर बात करते हुए नजर आते हैं कि Fatty Liver के मरीजों में मोटापा, डायबिटीज और अल्कोहल सेवन करने के बारे में तो आप सुने होंगे। क्या आप जानते हैं कि अगर ये मरीज एक बार NASH यानी Non Alcoholic Steatohepatitis से पीड़ित हो जाते हैं तो यह किस कदर खतरनाक होता है।इसके बाद सिरोसिस और लिवर कैंसर जैसी स्थिति भी आ सकती है जिसका एकमात्र उपाय लिवर ट्रांसप्लांट होता है।

फैटी लिवर से होने वाले खतरे

डॉक्टर के अनुसार Fatty Liver की स्थिति कभी कभार मौत तक पहुंच सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं फैटी लिवर के मरीज की उम्र कैंसर के बिना भी कम है क्योंकि यह Fatty Liver हार्ट डिजीज, स्ट्रोक, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज कैंसर जैसी परेशानियों की वजह बन सकती है। फैटी लिवर से पीड़ित लोगों में हार्ट डिजीज विकसित होने का सबसे ज्यादा खतरा होता है। ऐसे लोगों में कैंसर की भी संभावना ज्यादा होती है। अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो समय रहते Fatty Liver का इलाज ढूंढ ले और डॉक्टर से संपर्क करना ना भूले क्योंकि यह कई गंभीर परेशानियों की वजह बन सकती है।

वैसे तो फैटी लिवर के मरीज को डॉक्टर शराब न पीने की सलाह देते हैं। इसके अलावा आप अपनी डाइट के साथ-साथ एक्सरसाइज को हर दिन लाइफस्टाइल में फॉलो करें ताकि आप स्वस्थ रह सके।

Exit mobile version