Home लाइफ़स्टाइल Fatty Liver: कंट्रोल में नहीं है Weight और खाना देख नहीं करता...

Fatty Liver: कंट्रोल में नहीं है Weight और खाना देख नहीं करता खाने का मन! लिवर को बचाने के लिए गांठ बांध लें Dr. Shiv Kumar Sarin की ये चेतावनी

Fatty Liver: फैटी लिवर और लिवर के खराब होने से पहले शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं। अगर आप इसे इग्नोर करने की गलती करेंगे तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में डॉक्टर शिव कुमार सरीन की राय।

Fatty Liver
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Fatty Liver

Fatty Liver: फैटी लिवर अगर किसी को होता है तो ऐसे में लिवर में फैट्स जमा हो जाते हैं लेकिन एक्सपर्ट की माने तो Fatty Liver लिवर डैमेज, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों के लिए खतरा साबित हो सकता है। ऐसे में शुरुआत में ही इसे कंट्रोल करने की जरूरत होती है। छोटी-छोटी चीजों को इग्नोर करने की गलती बड़ी मुसीबत में आपको डाल सकती है और ऐसे में डॉक्टर शिव कुमार सरीन से जानें किन लक्षणों को नजरअंदाज करने की गलती आप पर भारी पड़ सकती है। इसके लिए जरूरी है कि Fatty Liver Symptoms आप जान लें।

Fatty Liver और Weight बढ़ने का क्या है कनेक्शन

लिवर के एक्सपर्ट और पद्म भूषण से सम्मानित डॉक्टर शिवकुमार सरीन बताते हैं कि अगर आप में फैटी लिवर के लक्षण है और Liver खराब होने लगे हैं तो शुरुआत में कुछ लक्षण आपको दिखाई दे सकते हैं। अगर आपके शरीर में भी ये बदलाव नजर आ रहे हैं तो आपको सचेत होने की जरूरत है। डॉ शिव कुमार सरीन ने कहा कि वजन का बढ़ना अगर नॉर्मल है तो यह लिवर खराब होने के लक्षण नहीं है। लेकिन जब आपको इसके साथ और भी लक्षण दिखाई दे तो आपको सचेत होने की जरूरत होती है।

Fatty Liver की वजह से नहीं लगती है भूख

किसी कारण से आपको Infection और सूजन हो गया हो और दवाई लेने के बाद आपको भूख ना लगे तो आपको सचेत होने की जरूरत है। भूख ना लगना कहीं ना कहीं लिवर खराब होने के लक्षण हो सकते हैं और ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत होती है। भूख लगना बहुत बड़ा लक्षण है कि आपका Liver अभी ठीक है।

डॉक्टर ने बताए शरीर में होने वाले किन बदलावों को ना करें इग्नोर

अगर आपको बार-बार गॉलब्लैडर के पास दाएं साइड में दर्द हो रहा हो तो हो सकता है कि यह पथरी हो। इसके अलावा डकार ज्यादा आना और खर्राटे लेना भी आपके लिवर के लिए ठीक नहीं है। ऐसे में लोगों को शुरुआत से ही इस पर ध्यान देने की जरूरत हो ताकि फैटी लिवर आपके लिए जी का जंजाल ना बन जाए। निश्चित तौर पर डॉक्टर शिव कुमार सरीन की ये बातें Fatty Liver के दौरान लोगों के लिए चेतावनी है तो ऐसे में अगर आपको कोई भी लक्षण इस तरह के दिखाई दें तो आप डॉक्टर के पास जा सकते हैं ताकि समय रहते इलाज हो सके।

Exit mobile version