Home लाइफ़स्टाइल Happy Hug Day2024: गले लगाते ही इन शायरियाें से करें अपने पार्टनर...

Happy Hug Day2024: गले लगाते ही इन शायरियाें से करें अपने पार्टनर को और भी करीब

0
Happy Hug Day2024

Happy Hug Day2024: हग्स के लिए कई रोमांटिक सोंग्स सुनने को मिलते हैं पर वह सभी काफी ओवररेटेड हो गए हैं उन्हें सुन आपके स्पेशल वन इम्प्रेस नहीं आपसे गुस्सा हो जाएंगे क्योंकि, वह उन्हें काफी एफर्टलेस और पुराना स्टाइल लगता है। यहीं आपको परेशान होने की बिलकुल ज़रूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए हग डे (Happy Hug Day2024) पर कई रोमांटिक मेसेजेस और और शायरियां लेकर आए हैं जिसे सुनते ही आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड बेहद खुश और इम्प्रेस हो जाएंगे।

Happy Hug Day2024 के लिए शायरी

  1. तेरे पास रहने की तमन्ना में, छोड़ आए हैं हम दुनिया को पीछे  अब गले से लगा ले या मेरे दिल को रख लें अपने कदमों के नीचे।  ना जाना कभी दूर मुझसे, चले आएंगे तेरे पीछे आंखें मीचे, आंखें मीचे । 

2. एक बार लगा ले सीने से अपने  दिल के अरमां हो जाएंगे पूरे,  कब से तड़प रहे हैं तुम्‍हारे प्‍यार में एक बार अपना बना ले हमें। 

3. सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन, फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे हैपी हग डे

4. तेरी मोहब्‍बत की तलब है हमें, बन गए हैं फकीर गले से लग जा हमारे, तू बन गई है हमारी तकदीर  तेरे हुस्न पर मरने वाले होंगे बहुत, हम तो तेरी अदाओं के हैं मुरीद  कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की, अब तो बना लो अपना मीत 

5. मुझे जीवन में वो सुनहरा नज़ारा मिल गया  तेरे दिल में रहने का ठिकाना मिल गया..  अब नहीं है मेरी तमन्ना कोई, बस तेरी बाहों का सहारा मिल गया। 

6. तेरी बाहों में मुझे मिलती है राहत  तू ही तो है मेरे दिल की चाहत, गले से लगा ले अपने  आज अपना बना ले हमें। 

7. एक  प्यार की झप्पी दे दे मुझे,  गालों पर पप्पी दे दे मुझे  मौका है खूबसूरत मेरे यार  आज सीने से लग जा मेरे।

8. मन ही मन करती हूं बातें..
दिल की हर एक बात कह जाती हूं..
एक बार तो ले लो बाहों में अपने..
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूं.

 9. पागल उसने कर दिया एक बार देखकर,
मैं कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर,
उसने कहा दिल मे मुझे रख लो.. मैंने कहा दिल ही तुम रख लो..

10. देख के तेरा हसीं चेहरा
ख़ुशी से फूल जाती हूं.. आके बाहों में तुम्हारी
मैं सारा दर्द भूल जाती हूं
हैप्पी हग डे जान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version