Home लाइफ़स्टाइल Heart Attack: सीने में होता है ऐसा दर्द तो हो सकता है...

Heart Attack: सीने में होता है ऐसा दर्द तो हो सकता है हार्ट अटैक! इस तरह कर सकेंगे हार्ट अटैक और Acidity Pain में अंतर, जाने क्या कहते है एक्सपर्ट

Heart Attack: सीने में दर्द के हो सकते है कई कारण। हार्ट अटैक के अलावा एसीडीटी पेन से भी होती है बेचैनी। जाने क्या कहते है एक्सपर्ट। और कैसे करे दोनो में अंतर।

Heart Attack
Heart Attack, Acidity Pain

Heart Attack: डॉक्टर्स के मुताबिक भारत में हर 10 सेंकेड पर एक व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से होती है। वही लग अक्सर इस बीमारी के कारण चिंता में रहते है। इतना ही नही लोगो के बीच इसको लेकर काफी दुविधा देखी गई है। कई बार लोग हार्ट अटैक के बदले सीने में उठने वाले आम दर्द को भी हार्ट अटैक मान कर घबरा जाते है। ऐसे में आज हम आपको बताएँगे कि हार्ट अटैक और Acidity Pain में क्या अंतर होता है। लाथ ही हम आपको बताएँगे कि इस पर क्या कहते है डॉक्टर। तो पूरी जानकारी के लिए इस खबर को अंत तक जरूर पढ़े।

Heart Attack के अलावा Acidity Pain भी हो सकता है खतरनाक

आम तौर पर लोगो में हार्ट अटैक के अलावा Acidity Pain भी बहुत आम है। खराब खान पान के वजह से अक्सर लोगो के सीने मे तेज़ दर्द होता है। आम तौर पर इसका उपचार घरेलू तौर तरीको से हो जाता है। मगर कई बार ये विकराल रूप ले लेता है। जानकारी के लिए बता दे कि कई बार आम तौर पर उठने वाला एसीडीटी पेन भी Heart Attack का रूप ले लेता है। ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि हम इसमें फर्क करना जाने। आइए जानते है क्या कहते है इस पर डॉक्टर

Watch This Video

एसे करे हार्ट अटैक और एसीडीटी पेन में अंतर

जानकारी के लिए बता दे कि सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में डॉ विमल कहते है कि एसीडीटी पेन हार्ट अटैक के जीतना ही खतरनाक हो सकता है। बात अगर हार्ट अटैक की करे तो जब हार्ट अटैक होता है तो इंसान को चलने में दिक्कत होती है। चलने से इंसान के सीने का दर्द और तेजी से बढ़ता है। जबकि Acidity Pain में व्यक्ति के चलने पर उसमें आराम मिलता है। इसके अलावा एक और लक्ष्ण है Heart Attack को पहचानने का। जब सीने में दर्द के साथ साथ माथे पर पसीना भी आ जाए तो वो हार्ट अटैक और कई बार एसीडीटी पेन हार्ट अटैक में बदल जाता है।

Exit mobile version