Home लाइफ़स्टाइल गर्मी में छिपकली को घर से भगाने के लिए कारगर है ये...

गर्मी में छिपकली को घर से भगाने के लिए कारगर है ये 5 टिप्स, प्याज और लहसुन का यह टोटका भी है असरदार

How To Get Rid Of Lizards: गर्मियों में छिपकलियों को घर के कोनों से भगाने के लिए कारगर है ये पांच नुस्खे जिसे आप आसानी से आजमा सकते हैं और यह निश्चित तौर पर असरदार है। आइए जानते हैं कैसे।

0
How To Get Rid Of Lizards
Photo Credit- Google How To Get Rid Of Lizards

How To Get Rid Of Lizards: गर्मी में छिपकली का दिखना कभी-कभी आपको परेशान कर देता है। आमतौर पर घर की दीवारों पर छिपकलियों आपको दिख जाती है तो कभी यह आपके उपर भी गिर जाती है। ऐसे में लोग इससे छुटकारा पाने के लिए ना जाने कितने घरेलू नुस्खे आजमाते हैं। अगर आप भी उस लिस्ट में हैं तो आप इन नुस्खे को फॉलो कर सकते है जिससे गर्मी में आसानी से छिपकली को आप भगा सकते हैं। आईए जानते हैं कैसे घर की साफ सफाई के साथ-साथ आप कुछ घरेलू नुस्खे से लिजार्ड्स को नौ दो ग्यारह कर सकते हैं और यह कारगर नुस्खा है जो आपको परेशानियों से बचा सकती है।

प्याज और लहसुन से करें यह उपाय

प्याज और लहसुन न सिर्फ खाने की टेस्ट को बढ़ाने के लिए असरदार है बल्कि अगर आप छिपकलियों को आने वाली जगह पर प्याज और लहसुन को रख देंगे तो इसकी सुगंध की वजह से उन कोनों में Lizards भटकेंगी भी नहीं। ऐसे में आमतौर पर आप प्याज और लहसुन को स्लाइस में काटकर उसे दरवाजे या उन कोनों में रखें जहां आपको छिपकलियां नजर आती है।

पिपेरमेंट ऑयल का इस्तेमाल छिपकलियों को भगाने में है असरदार

छिपकली की बात करें तो स्ट्रांग सुगंध को सूंघकर ही लिजार्ड्स दूर भाग जाती है और ऐसे में आप पिपरमेंट तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप पिपरमेंट को पानी में डालें। आप चाहे तो इसमें नींबू रस को भी डाल सकते हैं और अब ऐसे में इस स्प्रे को आप उन कोनों में डालें जहां आपको छिपकलियों नजर आती है।

Eggshells को फेंकने की बजाय इस तरह करें Lizards को भगाने के लिए इस्तेमाल

अंडे को खाने के बाद एगशेल्स को फेंकें नहीं बल्कि इसे आप उन कोनों में रखें जहां आपको छिपकलियां आमतौर पर दिखाई देती है। निश्चित तौर पर ये टूटे हुए एगशेल्स आपकी मुसीबत के लिए रामबाण इलाज है और यह उन्हें कोसों दूर भगा देगी।

कपूर का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

गर्मी में छिपकलियों को भगाने के लिए आप शाम को कपूर और तेज पत्ते को जलाकर घर में किसी-किसी कोने में रखें। इससे छिपकलियां निश्चित तौर पर दूर भाग जाएगी और आपको धीरे-धीरे इसका असर भी देखने को मिलेगा।

कॉफी और तंबाकू भी है छिपकली भगाने में असरदार

Lizards की एंट्री हुई है उसी तरह से एग्जिट भी हो जाएगी अगर आप कॉफी और तंबाकू का इस तरह से इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए कॉफी पाउडर और तंबाकू को मिक्स करके उसके बॉल्स तैयार कर ले और इसे अलग-अलग कोने पर रख दें।

How To Get Rid Of Lizards की बात करें तो छिपकलियों को भगाने के लिए 5 नुस्खे निश्चित तौर पर आपके काम आएंगे और यह कोने-कोने में असरदार है।

Exit mobile version