Home लाइफ़स्टाइल Korean Skincare: शीशे की तरह चमकती त्वचा का क्या है राज, डर्मेटोलॉजिस्ट...

Korean Skincare: शीशे की तरह चमकती त्वचा का क्या है राज, डर्मेटोलॉजिस्ट ने कर दिया बड़ा खुलासा

Korean Skincare: आखिर क्यों कोरियन स्किन केयर हटके है और इसमें किन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जो इसे यूनिक बनाते हैं और इसकी वजह से लोगों को ग्लास स्किन मिल पाता है। आइए जानते हैं डर्मेटोलॉजिस्ट ने इस बारे में क्या कहा है।

Korean Skincare
Photo Credit- Google Korean Skincare

Korean Skincare: कोरियन स्किन केयर न सिर्फ कोरिया में बल्कि आज दुनिया भर में काफी पॉपुलर है लेकिन इसकी पापुलैरिटी की आखिर क्या वजह है। कोरियन स्किन केयर में आखिर क्या खासियत है जो भारतीय स्किन केयर से अलग है। इस बारे में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरांग बात करते हुए नजर आए। शुभांकर मिश्रा के साथ इंटरव्यू में यह क्लिप सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आइए जानते हैं इस बारे में आखिर डर्मेटोलॉजिस्ट ने क्या कहा और कोरियन स्किन केयर आखिर क्यों यूनिक है। क्या इसका प्रभाव भारतीय स्किन पर भी देखने को मिल सकता है।

क्यों कोरियाई लोगों की स्किन होती है अलग और शीशे की तरह

डॉ गौरांग कहते हैं कि कोरियन स्किन केयर इसलिए स्पेशल हो गया है क्योंकि कोरिया का गुड स्किन उन्हें तोहफे में भी मिला है। जैसे हम अंग्रेजों की बात करें तो उनकी स्किन काफी पतली होती है रिंकल्स बहुत जल्दी आ जाते हैं। हमारी स्किन थोड़ी सी मोटी होती है रिंकल 40-50 में आते हैं लेकिन अगर हम कोरियन की बात करें तो इनमें रिंकल्स 60 साल के बाद आते हैं क्योंकि उनकी स्किन और मोटी होती है। यह एक वजह है जो कोरियन स्किन की खासियत है।

क्यों Korean Skincare है सबसे खास और प्रभावी

कोरियन स्किनकेयर को यूनिक बताते हुए डॉक्टर कहते हैं कि उनके मॉइश्चराइजर का भी काफी अच्छा रोल होता है क्योंकि उनमें अच्छे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। एंटी एजिंग होने के साथ-साथ स्किन सेंसटिविटी के लिए स्किन सेफ टोनर होता है जिसमें इसका खास इस्तेमाल किया जाता है। एस्ट्रिंजेंट का इस्तेमाल कोरियन स्किन केयर में किया जाता है जिसकी वजह से उनका फायदा मिलता है।

आप भी कर सकते हैं कोरियन स्किनकेयर को फॉलो

यह सच है कि कोरियन ग्लास स्किन ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में काफी फेमस है और लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं जिसके लिए डर्मेटोलॉजिस्ट ने भी खासियत बताई है। यह आपकी स्किन के लिए कारगर हो सकता है और आपको भी फायदा मिल सकता है लेकिन कोरियन स्किन अलग होती है। बाजार में कोरियन स्किन केयर के तमाम प्रोडक्ट्स आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।

Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।

Exit mobile version