Onam 2025: 26 अगस्त से शुरू होने वाले ओणम का सेलिब्रेशन 5 सितंबर को खत्म होने वाला है। ऐसे में साउथ में घरों को सजाने का काम किया जाता है। इस त्यौहार के अपने ही रंग है और यही वजह है कि लोग घरों के आंगन में रंगोली बनाते हैं। अगर आप भी Onam 2025 के लिए बेस्ट Rangoli Design ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी मदद करने वाले हैं क्योंकि आप Rangoli से घर को सजाने के लिए इन डिजाइंस को ट्राई कर सकते हैं। ये ओणम 2025 की खूबसूरती बढ़ा देने के लिए काफी है। निश्चित तौर पर इसे देखकर सब कहेंगे वाह क्या डिजाइन है।
दिए से Onam 2025 Rangoli Design को दें खास टच

अगर आपको रंगोली बनानी नहीं आती है तो झटपट गुलाब की पंखुड़ियां और गेंदे के फूल से इस तरह के डिजाइन को बना सकते हैं। पीले फूल के गुलाब के पंखुड़ियां से इस तरह से डिजाइन बनाएं। उस पर गुलाब की पंखुड़ियां से ओणम लिखकर इसे दिए से सजाकर Rangoli तैयार कर सकते हैं जो किसी का भी दिल जीत सकता है।
गेंदे के फूल से Rangoli करें तैयार
इस तरह रंगोली बनाने में आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है और यह देखने में भी काफी खूबसूरत लगेगी। गेंदे के फूल से आसान Rangoli बनाकर उसके बीच में दिए को जला लें जो वाकई काफी खास होने वाला है।
रंग-बिरंगे फूलों से बनाए रंगोली
अगर आपके घर में रंग बिरंगी फूल है तो बाहर से लेने की क्या जरूरत है। कुछ इस तरह से रंगोली तैयार कर सकते हैं जो बनाने में जितना आसान है उतना ही देखने में खूबसूरत लगने वाला है। Onam 2025 के लिए इससे खूबसूरत डिजाइन नहीं हो सकता है।
कथकली Rangoli Design से बनाए खास
ओणम 2025 के दौरान अगर आप इस तरह से कथकली रंगोली डिज़ाइन तैयार करेंगे तो निश्चित तौर पर आपकी चर्चा पड़ोसियों के बीच होने वाली है। आपकी कथकली Rangoli Design के फैन हो जाएंगे। यह देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही बनाने में आसान है। आपको सिर्फ रंगे हुए चावल की जरूरत पड़ेगी यह निश्चित तौर पर केरल के लिए खास रंगोली है।
Onam 2025 पर श्री गणेश रंगोली डिजाइन से भी खूबसूरत होगा जश्न का माहौल
अगर आपको रंगोली बनाना है तो आप श्री गणेश का डिजाइन बना सकते हैं जो वाकई काफी खूबसूरत है और इसके लिए आपको रंग किए हुए चावल की जरूरत पड़ने वाली है इस तरह से आप रंगोली को कॉपी कर सकते हैं।