Home लाइफ़स्टाइल Operation का नाम सुनते ही फूल जाता है हाथ-पैर, हार्ट सर्जन की...

Operation का नाम सुनते ही फूल जाता है हाथ-पैर, हार्ट सर्जन की ये 4 टिप्स जान आप भी हो जाएंगे बेखौफ

Operation: ऑपरेशन का नाम सुनते ही अगर आपके भी हाथ और फूल जाते हैं तो हार्ट सर्जन ने वो 4 टिप्स बताएं जिसे फॉलो कर आपको इसका फायदा मिल सकता है। आइए जानते हैं क्या करें ऑपरेशन से पहले।

Operation
Photo Credit- Google Operation

Operation: ऑपरेशन यानी सर्जरी जिसे आमतौर पर हम इंसानों को गुजरना पड़ता है। चाहे वह हार्ट की सर्जरी हो या फिर शरीर का कोई और अंग इस दौरान निश्चित तौर पर लोगों में एक अलग ही खौफ होता है। अगर आप भी उस लिस्ट में है जो सर्जरी के नाम से ही डर जाते हैं तो 25 साल के एक्सपीरियंस हार्ट सर्जन जेरेमी लंदन, एमडी ने वो 4 टिप्स बताएं हैं जिस आपको ऑपरेशन में कभी भी खौफ नहीं होगा। सर्जन ने सभी लोगों के लिए वो 4 टिप्स बताए हैं जो आपके लिए ऑपरेशन थिएटर में मददगार हो सकता है और आपको कॉन्फिडेंस देगा। आइए जानते हैं कैसे।

डॉक्टर से कुछ भी पूछने में ना रखें जिझक

हार्ट सर्जन के मुताबिक ऑपरेशन से पहले आपको यह जान लेना जरूरी है कि आपका डॉक्टर के साथ एक अलग रिश्ता है। यह वह बुनियाद है जो दो तरफा होता है। ऐसे में अगर आपके मन में कोई सवाल आ रहा है तो आप बेजिझक होकर पूछे। आपका स्वास्थ्य आपकी जिंदगी तो ऐसे में यह बेशकीमती है।

अपने मन को संभाले और इसे दिखाएं

हार्ट सर्जन के अनुसार अगर आप किसी ऑपरेशन के लिए जा रहे हैं तो इससे पहले आप अपने मन में सभी प्लान तैयार कर ले। पूरी तरह से खुद को इंगेज रखें। यह आपका आपके साथ रिश्ते को दिखाता है और ऐसे में आप किसी भी चीज से नहीं डरे।

ऑपरेशन से पहले रखें एक सपोर्ट सिस्टम

हार्ट सर्जरी ने कहा कि अगर आप सर्जरी के लिए जा रहे हैं तो आप किसी ऐसे शख्स को अपने साथ लाएं जिसके साथ आप इमोशनल बातचीत कर सकते हैं। यह आप के लिए एक साए की तरह है क्योंकि मुश्किल समय में किसी अपनों के सपोर्ट की जरूरत होती है।

किसी और से दूसरी राय ले

ऑपरेशन के दौरान आपको दूसरा ऑपिनियन रखना बेहद जरूरी है। एक कॉन्फिडेंट सर्जन को कभी भी इसकी वजह से कोई परेशानी नहीं होगी तो ऑपरेशन से पहले आप किसी और से राय जरुर ले सकते हैं।

25 साल के एक्सपीरियंस हार्ट सर्जन ने यहा पर कहा कि इन टिप्स से ऐसा नहीं है कि आपको डर नहीं लगेगा लेकिन यह आपके लिए मददगार हो सकता है।

Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।

Exit mobile version