Home मनोरंजन ‘2 किडनी खराब होने के बाद…’ Premanand Maharaj की इस बात को...

‘2 किडनी खराब होने के बाद…’ Premanand Maharaj की इस बात को सुनकर Ashutosh Rana रह गए शॉक्ड, महाराज जी ने किया बड़ा खुलासा

Premanand Maharaj: जब आशुतोष राणा प्रेमानंद के पास पहुंचे तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है। अपनी उम्र सीमा को लेकर वह खुलासा करते हुए दिखे और एक दिलचस्प किसका भी बताया।

Premanand Maharaj
Photo Credit- Screen Grab From Youtube Premanand Maharaj

Premanand Maharaj: बॉलीवुड की दुनिया में धाक जमाने वाले आशुतोष राणा फिलहाल चर्चा में है क्योंकि वह प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो जहां वह जिंदगी का पाठ पढ़ाते हुए दिखाई दिए। अपने लाइफ को लेकर Premanand Maharaj ने एक बड़ा खुलासा किया जिसे सुनकर खुद Ashutosh Rana भी शॉक्ड रह गए। उन्होंने अपनी उम्र सीमा के बारे में खुलासा किया और बताया कि एक संत किसी समय में उन्हें मिले थे और उन्होंने बताया था कि वह 80 साल की उम्र तक स्वस्थ रहेंगे। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर और क्या कहा उन्होंने आशुतोष राणा से।

Premanand Maharaj से Ashutosh Rana ने बिजी लाइफस्टाइल को लेकर कहीं ये बात

Credit- Bhajan Marg

आशुतोष राणा प्रेमानंद महाराज से यह कहते हैं कि उनकी कृपा का परिणाम है कि आज आपने देख लिया Premanand Maharaj इस पर हामी भरते हुए नजर आते हैं। वह कहते हैं, “हां बिल्कुल अपनी प्रतिष्ठा और अपने धन भोग वासनाओं को जरा एक साइड में करके भक्ति पथ की तरफ चलना बड़ा कठिन हो जाता है।” Ashutosh Rana कहते नजर आते हैं कि पूरे समय काम होते हैं आज यह काम कर लिया वह काम कर लिया जिस पर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि “लोक प्रतिष्ठा में आगे बढ़ने का, लोक सम्मान मिलने के कारण आगे बढ़ने की चेष्टा करनी होती है।”

Premanand Maharaj ने Ashutosh Rana के सामने किया चौंकाने वाला खुलासा

प्रेमानंद महाराज से जब उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा जाता है तब आशुतोष राणा कहते हैं कि अब नहीं पूछते हैं कि आपका स्वास्थ्य कैसा है। हमें लग रहा है कि महाराज जी अभी तो 80-85। इस पर Premanand Maharaj कहते हैं, “हां एक संत बोले थे और अव्यक्त रूप से एक संत आए थे हम जब एक आश्रम में थे। हमें 20 वर्ष हो गए किडनी खराब हुए तो वह हमें दोबारा नहीं दिखाई दिए। शायद वह अलौकिक संत आए थे अप्रकट में आए थे। वह व्यक्ति में आए थे या अलौकिक ठाकुर जी जाने लेकिन हमने दोबारा उनका दर्शन नहीं किया उन्होंने आकर मुझसे पूछा कि चिंता में हो मैंने कहा कि हां मेरे दोनों किडनी खराब हैं हम कभी भी मर सकते हैं तो उन्होंने कहा नहीं 80 वर्ष 20 वर्ष हो गए इस बात के उसे समय हम 55 के थे।”

महाराज जी के इस बात को सुनकर वहां लोग हैरान रह जाते हैं। इस दौरान Ashutosh Rana हाथ जोकर खड़े नजर आते हैं।

Exit mobile version