Home लाइफ़स्टाइल Raksha Bandhan 2025: इस बार राखी की प्लेट को सजाने के लिए...

Raksha Bandhan 2025: इस बार राखी की प्लेट को सजाने के लिए इन टिप्स को करें ट्राई, ज्यादा पैसे खर्च करने की नहीं पड़ेगी जरुरत

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन की प्लेट को सजाने के लिए आपको हम पांच बेहतरीन आइडिया बता रहे हैं जिसे आप इस त्योहारी सीजन में ट्राई कर सकते हैं। यह काफी खास होने वाला है जिसके लिए पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है।

Photo Credit- Google Raksha Bandhan 2025

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से 9 अगस्त को मनाया जाएगा और यह खास दिन भाई बहन के लिए वाकई स्पेशल होता है। भाई और बहन का रिश्ता काफी खास है क्योंकि ये वो होते हैं जिन्हें हम बचपन से जानते हैं और बॉन्ड भी प्यारा होता है। ऐसे में इस खास दिन पर बहन अपने भाई के लिए हर एक चीज स्पेशल करना चाहती है और राखी प्लेट खास मायने रखती है। आप अलग अंदाज में प्लेट को सजा सकते हैं जो आपके Raksha Bandhan 2025 त्यौहार को और भी स्पेशल बना सकता है। भाई बहन के इस खास त्यौहार के लिए आप किस तरह से Rakhi Plate को करें डेकोरेट आइए देखते हैं खास टिप्स।

लाल कपड़े से करें राखी प्लेट को डेकोरेट

आप इस तरह से लाल कपड़े से प्लेट को डेकोरेट कर सकती है जिसके साथ आप चाहे तो गोल्डन पर्ल से इसे सजा सकती हैं। आप चाहे तो इसे मन मुताबिक सजा सकती है जो वाकई काफी खूबसूरत लगने वाला है।

रिबन और मोर के पंख से करें डेकोरेट

आप इस तरह से रिबन और मोर के पंख से रक्षाबंधन 2025 की थाली को डिजाइन कर सकते हैं। आप चाहे तो इसे घर में ही तैयार कर सकती हैं। कहने में कोई शक नहीं है कि यह काफी खूबसूरत और सिंपल है जिसमें आप तिलक और दिया को भी रख सकती है।

सफेद फूल से Raksha Bandhan 2025 पर Rakhi Plate को आप सजा लें

रक्षाबंधन 2025 की प्लेट को आप व्हाइट फूल से इस तरह से सजा सकती हैं जो देखने में वाकई काफी खूबसूरत है। राखी प्लेट के चारों तरफ रखे गए ये फूल डिजाइन वाकई काफी खूबसूरत है जिसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।

स्वास्तिक डिजाइन प्लेट भी है वाकई खूबसूरत

Raksha Bandhan 2025 के मौके पर आप चाहे तो इस तरह से स्वास्तिक डिजाइन में रंगोली खरीद कर इसे Rakhi Plate में लगा सकती हैं अगर आपको यह बनाने नहीं आता है। यह वाकई काफी खूबसूरत लगने वाला है और भाई बहन के इस त्यौहार की पवित्रता को बढ़ाने के लिए भी काफी है।

पर्ल मोती से राखी प्लेट को मिलेगा खास लुक

आप राखी प्लेट को इस तरह से पर्ल माला से अलग लुक दे सकती हैं। इस तरह से आप प्लेट के चारों तरफ पर्ल माला से सजा लें जो देखने में काफी खूबसूरत लगने वाला है। इसके लिए आपको खर्च करने की जरूरत नहीं है अगर आपके पास कोई पुराना माला रखा हुआ है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

Exit mobile version