Home मनोरंजन चाकू लगने से Saif Ali Khan के Spine में गंभीर जख्म, जानिए...

चाकू लगने से Saif Ali Khan के Spine में गंभीर जख्म, जानिए रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से किन मुश्किलों का करना पड़ सकता है सामना

Saif Ali Khan: सैफ अली खान की स्पाइन में लगी अज्ञात शख्स के चाकू से चोट, आइए जानते हैं कैसी है उनकी स्थिति और किन परेशानियों का करना पड़ता है रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के बाद सामना, आइए जानते हैं पूरी खबर।

0
Saif Ali Khan
Photo Credit- Google Saif Ali Khan

Saif Ali Khan: देवरा एक्टर सैफ अली खान के फैंस को तगड़ा झटका लगा जब सुबह यह खबर सामने आई कि एक अज्ञात शख्स ने नवाब के घर में घुसकर उन पर चाकू से वार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक नौकरानी के साथ बहस करने वाला यह शख्स चोरी के फिराक में आया था। जब बीच बचाव करने Saif Ali Khan पहुंचे तो आरोपी ने एक्टर पर 6 बार चाकू मारा और वहां से फरार हो गया। कहा जा रहा है कि सैफ अली खान की स्पाइन यानी रीढ़ की हड्डी पर एक बार चाकू से प्रहार किया गया जिसकी सर्जरी फिलहाल जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक यह जख्म गंभीर है। हालांकि इस सबसे हटके क्या आप जानते हैं की रीढ़ की हड्डी पर लगी चोट आपके लिए क्या मुश्किलें ला सकती है।

Spine में चोट के बाद Saif Ali Khan की स्थिति

अगर बात करें स्पाइन में चोट लगने की तो यह कई स्थिति में काफी गंभीर साबित हो सकती है क्योंकि इसी पर इंसान की पूरी बॉडी डिपेंड करती है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल सैफ अली खान का इलाज चल रहा है और डॉक्टर स्थिति को स्थिर बता रहे हैं। एक्टर को 2 गम्भीर जख्म बताया जा रहा है जिसमें से एक Spine के पास है। वहीं इसके अलावा उन्हें सिर, पीठ और हाथ पर भी चोटे लगी है। फिलहाल सर्जरी जारी है और इस मामले में पुलिस तहकीकात कर रही है। यहां तक कि Saif Ali Khan के घर से तीन संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

Saif Ali Khan की तरह स्पाइन में चोट लगने से हो सकती है ये मुश्किलें

Spine में चोट मतलब शरीर के अन्य पार्ट में परेशानी

जहां तक बात करें सैफ अली खान से हटके स्पाइन की तो यह मस्तिष्क और पीठ के निचले हिस्से तक जुड़ी होती है। कहीं ना कहीं इसमें जुड़ी नर्व और कोशिकाएं मस्तिष्क से लेकर बॉडी के हर पार्ट्स तक संदेशों का आवागमन करती है जिसकी वजह से हम अपने शरीर को मूव कर पाते हैं। रीढ़ की हड्डी चोट लगने से यह गंभीर परेशानी देखने को मिल सकता है।

Spine की वजह से उठने-बैठने में भी हो सकती है दिक्कत

रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से काफी हद तक आपके उठने बैठने और खड़े होने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि शारीरिक तौर पर कुछ भी करने में सक्षम नहीं हो सकेंगे।

स्पाइनल कॉर्ड डैमेज होने का खतरा

Saif Ali Khan से परे अगर Spine चोटिल होने से आपकी स्पाइनल कॉर्ड डैमेज भी हो सकती है जिसकी वजह से आप बिस्तर तक पहुंच सकते हैं। आपका अपने पैर पर खड़ा होना भी दुर्लभ हो सकता क्योंकि आपको कमजोरी महसूस होगी।

सैफ अली खान से हटके मानसिक तौर पर भी परेशानी का सामना

रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से आप ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी परेशान हो सकते हैं क्योंकि इसकी वजह से दिमाग पर भी इसका असर देखने को मिलता है। Saif Ali Khan को किस हद तक चोट आई है यह कहा नहीं जा सकता।

Spine की वजह से मल त्याग में दिक्कत

स्पाइन में चोट लगने के बाद होने वाली परेशानियों में यह भी शामिल है क्योंकि आपके शरीर में संवेदना की कमी हो जाती है। आप अपने आप को एक जगह से दूसरे जगह भी नहीं ले जा पाते हैं। इसकी वजह से आप कोई यह परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।इसमें आपको झुकने से हमेशा बचने की सलाह दी जाएगी।

सांस लेने में परेशानी

Saif Ali Khan की तरह Spine में चोट लगने से सांस लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आपको चोट आखिर कहां लगी है और यह किस हद तक घातक है क्योंकि स्पाइन में कई तांत्रिकाएं ऐसी होती है जो सांस को नियंत्रित करती है।

सैफ अली खान की Spine में इंजरी की खबर सामने आ रही है लेकिन डॉक्टर की निगरानी में वह हैं। हमलावर द्वारा चाकू से प्रहार के बाद उन्हें किस हद तक चोट लगी है और आखिर सर्जरी के बाद उनकी कैसी हालत होगी इस पर फिलहाल लोगों की नजरें बनी हुई है।

Exit mobile version