Home लाइफ़स्टाइल Weight Loss: 18 किलो वजन कम करने वाली महिला ने दिए बाहर...

Weight Loss: 18 किलो वजन कम करने वाली महिला ने दिए बाहर खाने के लिए हेल्दी ऑप्शन, इन 3 टिप्स से फैट को करें छूमंतर

Weight Loss: 18 किलो वेट लॉस करने वाली महिला बताती है कि आखिर बाहर जाने के बाद वह किन फूड्स को ऑर्डर करती हैं। आईए जानते हैं महिला से जो आपके लिए हो सकता है मददगार।

Weight Loss
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Weight Loss

Weight Loss: वेट लॉस करना आसान है अगर आपको सही गाइडलाइन मिले। आप चाहे तो 18 किलो तक वजन कम कर सकते हैं वह भी आसानी से कुछ नियमों को फॉलो करने के बाद। यह हम नहीं बल्कि Weight Loss करने वाली महिला इंस्टाग्राम पर जारी वीडियो में बताती हुई नजर आ रही है। यह निश्चित तौर पर बढे हुए वजन से जंग लड़ रहे लोगों के लिए है जो यह सोचने की गलती करते हैं कि वेट लॉस के बाद बाहर के खाने से परहेज करने में भलाई है। 18 किलो लॉस करने वाली महिला बताती है कि वह रेस्टोरेंट से क्या आर्डर करती है।

बाहर के इन खानों से Weight Loss सफर होगा आसान

वेट लॉस के बाद चिली पनीर के बदले महिला पनीर टिक्का खाना प्रीफर करती है तो मॉकटेल की बजाय फ्रेश लाइम सोडा पीना पसंद करती हैं। फ्राइड पापड़ की बजाय रोस्टेड पापड़ और फैंसी सलाद के बदले ग्रीन सलाद खाना बाहर में वह आर्डर करती है। ये हेल्दी होने के साथ-साथ टेस्टी भी होता है। महिला बताती है कि नान और पनीर बटर मसाला की बजाय वह रोटी और पालक पनीर ऑर्डर करती है।

वेट लॉस के लिए इन बातों को रखें ध्यान

18 किलो Weight Loss करने वाली महिला ने इसके साथ ही बाहर खाने के समय किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है इस बारे में भी बात आती हुई नजर आई।

बाहर कुछ भी नहीं होता कम्पलीट हेल्दी

महिला ने कहा जब आप बाहर खाते हैं तो कुछ भी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं होता है लेकिन आप हमेशा घर पर नहीं रह सकते या फिर बाहर दूसरों को चुपचाप खाते हुए नहीं देख सकते हैं।

अनहेल्दी आइटम्स से रखें खुद को दूर

18 किलो Weight Loss करने वाली महिला का कहना है कि आपको हेल्दी विकल्प चुनने की आवश्यकता है या जब आप हैंग आउट करते हैं तो आप अनहेल्दी आइटम्स को हेल्दी आइटम से बदल सकते हैं।

कंट्रोल है वेट लॉस है जरूरी

Weight Loss करने वाली महिला यह भी कहती है कि कुछ भी खाएं लेकिन कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी है। आप जो भी आर्डर करते हैं इसके साथ ही पोर्शन को कंट्रोल करने के बारे में ध्यान देना आपके लिए जरूरी होता है।

Exit mobile version