CM Yogi Adityanath: बिहार चुनाव को लेकर सीएम योगी का ताबड़तोड़ दौरा जारी है। एक जोर जहां आज सूबे की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 3 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला सीतामढ़ी के परिहार विधानसभा क्षेत्र में पहुंच गया है। परिहार के कोडरिया पिपरा में जनसभा संबोधन के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पश्चिमी चंपारण का रुख करेंगे। यहां बगहा और बेतिया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित कर सीएम योगी आदित्यनाथ एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
सीतामढ़ी के बाद पश्चिमी चंपारण पहुंचेगा CM Yogi Adityanath का काफिला!
सीएम योगी के ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों का दौर जारी है। इस क्रम में आज 6 नवंबर, दिन गुरुवार के लिए आयोजित कार्यक्रमों की सूची भी सामने आ गई है। सीएम योगी फिलहाल नेपाल से सीमा साझा करने वाले सीतामढ़ी जनपद में पहुंच गए हैं। सीतामढ़ी के परिहार विधानसभा क्षेत्र में स्थित कोडरिया पिपरा में उनकी जनसभा चल रही है। सीतामढ़ी की धरती से योगी आदित्यनाथ महागठबंधन के तमाम नेताओं पर निशाना साधते हुए सुशासन की तारीफ में पुल बांध रहे हैं। इस जनसभा के बाद सीएम योगी का काफिला पश्चिमी चंपारण के लिए रवाना होगा। यूपी सीएम यहां बगहा और बेतिया में आयोजित जनसभा को संबोधित कर एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे।
सीएम योगी की रैली को लेकर युवाओं में दिख रहा उत्साह
बिहार के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी जनसभा के लिए पहुंच रहे सीएम योगी के लिए युवाओं में खास उत्साह नजर आ रहा है। जय श्री राम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम स्थल पर आए लोग यूपी सीएम का अभिवादन कर रहे हैं। बीते कल गयाजी के वजीरगंज सीट पर जनसभा के लिए पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए लोग बुलडोजर पर चढ़कर आए थे। इस खास दीवानगी को देख सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। इससे इतर महिलाओं और बुजुर्गों का सीएम योगी की रैली में आना उनकी लोकप्रियता पर मुहर लगाचा है। यही वजह है कि पार्टी अपने स्टार कैंपेनर को बिहार के लगभग विधानसभा क्षेत्रों में भेजकर चुनावी संभावनाओं को बेहतर करने में जुटी है।
