Rohini Acharya: लालू परिवार का कलह आपस में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि वह राजनीति और परिवार से रिश्ता तोड़ रही है। यह कहना गलत नही होगा कि बिहार में आरजेडी की करारी हार के बाद अब परिवार में कलह होना शुरू हो गया है। वहीं अब खबर सामने आ रही है। लालू यादव की तीन बेटियों में लालू आवास को छोड़ दिया है। जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। इन घटनाओं पर तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव, दोनों ही इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Rohini Acharya के बाद तीन और बहनों ने छोड़ा लालू आवास
राजद प्रमुख की तीन और बेटियाँ, राजलक्ष्मी, रागिनी और चंदा, अपने बच्चों के साथ पटना स्थित अपने घर से दिल्ली चली गईं, जिससे बिहार के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक परिवार में बढ़ती दरार का संकेत मिल रहा है। राजद के अंदर एक हफ़्ते से चल रहे राजनीतिक और व्यक्तिगत उथल-पुथल के बीच हुआ है, जो पहले से ही बिहार विधानसभा चुनावों में शर्मनाक प्रदर्शन से जूझ रहा है, जहाँ पार्टी की सीटें 75 से घटकर लगभग 25 रह गई थीं। वहीं अब इस मामले में दोनों भाइयों ने अपने प्रक्रिया दी है।
रोहिनी आचार्य के घर छोड़ने के बाद क्या बोले तेज प्रताप यादव
रोहिणी आचार्य के घर छोड़ने के बाद लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने कहा कि “कल की घटना ने मुझे अंदर तक हिलाकर रख दिया है। मेरे साथ जो हुआ, वो मैंने सहा। लेकिन मेरी बहन का जो अपमान हुआ, वो किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।” उन्होंने आगे लिखा, “सुन लो गद्दारों, अगर तुम हमारे परिवार को निशाना बनाओगे, तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ़ नहीं करेगी। जब लोगों की भावनाएँ आहत होती हैं, तो उनके फ़ैसले पर पड़ी धूल उड़ जाती है।” मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी सात बेटियों और दो बेटों के माता-पिता हैं, जिससे उनका परिवार राज्य के सबसे बड़े और राजनीतिक रूप से सर्वाधिक मान्यता प्राप्त परिवारों में से एक बन गया है।
