Asaduddin Owaisi: महाराष्ट्र की सियासी सरगर्मी एक बार फिर बढ़ गई है। इसकी प्रमुख वजह है बीएमसी चुनाव जिसको लेकर बयानों का दौर जारी है। इसी कड़ी में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक बयान सामने आया है। सांसद ओवैसी ने इशारों-इशारों में ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और पूर्व सांसद नवनीत राणा को निशाने पर लिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नवनीत राणा के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने हिंदू महिलाओं से 3 से 4 बच्चे पैदा करने की अपील की थी। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “4 नहीं, तुम भी 20 बच्चे पैदा करो। तुम्हें भगवान का वास्ता, तुम भी 19 या 20 बच्चे पैदा करना।” खुले मंच से सांसद ओवैसी का यूं ललकारना सुर्खियों का विषय बन रहा है।
इशारों-इशारों में मोहन भागवत, नवनीत राणा पर Asaduddin Owaisi का निशाना
महाराष्ट्र के अकोला में एक रैली को संबोधित करते हुए सांसद ओवैसी ने बिना नाम लिए पूर्व सांसद नवनीत राणा पर जमकर निशाना साधा है।
असदुद्दीन ओवैसी ने 4 बच्चे पैदा करने वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि “मौलाना 19 बच्चे पैदा किए। मौलाना मैं हार गया 6 में और आप 19 में कामयाब हो गए। मेरे को 6 बच्चे हैं, दाढ़ी सफेद हो जा रही है। मौलाना से मिलकर उनका हाथ लेकर चूमना चाहूंगा। तो किसी ने कह दिया हमको भी 4 पैदा करना है, 4 नहीं 8 पैदा करो आप किसने रोका है। खुद मोहन भागवत बोल रहे। चंद्र बाबू नायडू बोल रहे बच्चे पैदा करो। आप पैदा क्यों नहीं कर रहे। 4 नहीं, तुम भी 20 बच्चे पैदा करो। तुम्हें भगवान का वास्ता, तुम भी 19 या 20 बच्चे पैदा करना। ये क्या है? मजाक है?”
सांसद ओवैसी के इस पलटवार को नवनीत राणा पर निशाना साधने के रूप में देखा जा रहा है जिन्होंने हिंदुओं से 3-4 बच्चे पैदा करने की अपील की थी।
पूर्व सांसद नवनीत राणा ने की थी खास अपील
बेबाकी से असदुद्दी ओवैसी जिस बयान पर पलटवार करते हुए 19-20 बच्चे पैदा करने की बात कर रहे हैं, वो बयान नवनीत राणा का था।
दिसंबर के आखिरी सप्ताह में जब उद्धव ठाकरे-राज ठाकरे के साथ आने की खबर चल रही थी, तभी नवनीत राणा ने हिंदू औरतों से अपील की थी। नवनीत राणा ने कहा था कि “मैं अपने सभी हिंदू भाइयों और बहनों से विनम्रतापूर्वक अपील करता हूं कि वे समझें कि ये लोग भारत को पाकिस्तान में बदलना चाहते हैं और उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इसलिए, हमें भी अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी और सभी हिंदू भाइयों और बहनों को एक नहीं, बल्कि तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए।” नवनीत राणा ने इस दौरान एक मौलाना का जिक्र किया था जिसने कथित तौर पर 19 बच्चे पैदा किए थे। पूर्व सांसद के इसी बयान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
