Home ख़ास खबरें Anant Singh: वोटिंग से पहले अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलारचंद यादव हत्याकांड के...

Anant Singh: वोटिंग से पहले अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद एक्शन मोड में चुनाव आयोग; क्या एनडीए की बढ़ेगी मुश्किलें; जानें सबकुछ

Anant Singh: बिहार में पहले चरण की वोटिंग तारीख नजदीक आ रही है। सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। राजनीतिक पार्टियों में गर्मजोशी का माहौल है।

Anant Singh
Anant Singh - फाइल फोटो

Anant Singh: जैसे जैसे बिहार में पहले चरण की वोटिंग तारीख नजदीक आ रही है। सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। राजनीतिक पार्टियों में गर्मजोशी का माहौल है। एक सभी पार्टियों के नेता अपने वोटरों को लुभाने में लगे हुए है, तो वहीं दूसरी तरफ मोकामा एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह पर जनसुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप है। इली बीच बीती रात करीब 150 से अधिक बिहार पुलिस के जवान मोकामा पहुंचे और अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे है कि इस गिरफ्तारी से एनडीए की मुश्किलें बढ़ने वाली है, क्योंकि छोटे सरकार एनडीए के ही प्रत्याशी है।

दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह गिरफ्तार

अधिकारियों ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मोकामा से जदयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह को उनके दो सहयोगियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम के साथ बेदना गांव से गंभीर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा कि घटना को “बहुत गंभीरता से” लिया गया है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मतदान के दौरान सभी लाइसेंसी हथियार जमा करा लिए जाने चाहिए।

अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर क्या बोले तेजस्वी यादव

दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेडीयू के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ़्तारी पर महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “ये तो होना ही था, लेकिन आज पीएम मोदी आ रहे हैं, और आप देख सकते हैं कि बिहार में ‘महा जंगल राज’ है।

ऐसा एक भी दिन नहीं जाता जब बिहार में गोलीबारी न होती हो। महागठबंधन सरकार बनाने जा रहा है, और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच अपराधियों को गिरफ़्तार किया जाएगा, और उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।”

Exit mobile version