Home ख़ास खबरें ‘पुलिस अधिकारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को साहब बता..’ आप नेता Anurag Dhanda...

‘पुलिस अधिकारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को साहब बता..’ आप नेता Anurag Dhanda ने लगाया गंभीर आरोप; जानें क्या है पूरा मामला

Anurag Dhanda ने एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया है कि कैसे दिल्ली पुलिस का एक वरिष्ठ अधिकारी बिश्नोई को साहब कहके बुला रहे है।

Anurag Dhanda
Anurag Dhanda - फाइल फोटो

Anurag Dhanda: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है। दरअसल बिश्नोई के नाम पर दिल्ली पुलिस ने 25 लाख रूपये की रंगदारी का पर्दाफाश किय है, हालांकि पुलिस का साफ कहना है कि अभी वह यह नहीं बता सकते कि इसमे Lawrence Bishnoi का हाथ है या नहीं। इस बीच आप राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी Anurag Dhanda ने एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया है कि कैसे दिल्ली पुलिस का एक वरिष्ठ अधिकारी बिश्नोई को साहब कहके बुला रहे है। चलिए आपको बताते है पूरा मामला

पुलिस अधिकारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को साहब बता रहे है – Anurag Dhanda

दरअसल दिल्ली पुलिस स्पेशल स्टाफ ने एक ज्वेलर से रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। इसी से जुड़ी जानकारी देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी कहते हुए नजर आ रहे है कि “इस चीज को मैं प्रमाणित नहीं कर सकता, लेकिन मैं यह बता सकता हूं कि इस में जो मैसेज था, जो कॉल था उस कॉल में Lawrence Bishnoi साहब का नाम लिया गया था”।

गौरतलब है वीडियो को शेयर करते हुए आप नेता ने सवाल खड़े किए थे और सवाल उठाया था कि गैंगस्टर को पुलिस अधिकारी लॉरेंस बिश्नोई को साहब क्यों बोल रहे है।

क्या था पूरा मामला

दिल्ली पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 25 लाख रुपये की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने अहम कार्रवाई करते हुए वसूली करने वाले तीन बदमाशों को अरेस्ट किया था। बता दें कि पुलिस की तरफ से अहम कार्रवाई करते हुए, 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस द्वारा दी जानकारी अनुसार 12 अगस्त को कल्याणपुरी थाने में एक शिकायत मिल की जेवर महल के डायरेक्टर को फोन और वाट्सऐप कॉल के जरिए 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है। फोन पर धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया। वहीं इस मामले में आप नेता Anurag Dhanda पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है।

Exit mobile version