Anurag Dhanda: 2027 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी बीच आप पार्टी लगातार यह दावा कर रही है कि किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं मिल रहा है। आप कार्यकर्ता और नेता बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच आप राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए गुजरात पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े किए है।
Anurag Dhanda ने आप नेताओं की गिरफ्तारी पर दी कड़ी प्रतिक्रिया
अनुराग ढांडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “गुजरात में बीजेपी परेशान है। हर रोज़ आम आदमीं पार्टी नेताओं को गिरफ़्तार किया जा रहा है।
बीजेपी वालों ये का्ग्रेसी नहीं हैं जो दब जाएँ या डर जाएँ। ये आम आदमी हैं, तुम्हारी जड़ें उखाड़ देंगे”। बता दें कि गुजरात के बोटाद में किसानों ने अपनी दो प्रमुख मांगों को लेकर हाल ही में एक महापंचायत बुलाई थी, लेकिन पुलिस ने वहां लाठीचार्ज कर दिया था।
अरविंद केजरीवाल ने वीडियो शेयर कर जताई नाराजगी
अनुराग ढांडा ने आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम के वीडिया ट्वीट किया, जिसमे लिखा था कि “1985 में गुजरात में कांग्रेस की 182 में से 149 सीट आई थीं। कांग्रेस को अहंकार हो गया। 1987 में किसान आंदोलन हुआ। कांग्रेस ने उसका दमन किया और गुजरात के लोगों ने 149 सीट वाली कांग्रेस को अगले चुनाव में उखाड़ फेंका।
पिछले 30 साल से गुजरात में बीजेपी का शासन है। उन्हें भी अब बहुत ज़्यादा अहंकार हो गया। जिस तरह से उन्होंने किसानों का दमन शुरू किया है, गुजरात के लोग अगले चुनाव में बीजेपी को भी उखाड़ फेंकेंगे”।