Home ख़ास खबरें Arvind Kejriwal की तारीफ में Delhi की महिला ने पढ़े कसीदे; बोली...

Arvind Kejriwal की तारीफ में Delhi की महिला ने पढ़े कसीदे; बोली – ‘मेरा सपना था उनसे…; देखें वीडियो

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे है जहां उनको दिल्ली की महिलाओं का जबरदस्त साथ मिल रहा है।

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal - फाइल फोटो

Arvind Kejriwal: दिल्ली चुनाव में वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, चुनावी माहौल लागातार गरमाता जा रहा है। सभी पार्टियां अपना पूरा दमखम दिखा रही है। गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे है, सबसे खास बात है कि इस दौरान केजरीवाल को महिलाओं का भरपूर साथ मिल रहा है। इसी बीच एक महिला Arvind Kejriwal की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए नजर आ रही है। चलिए आपको बताते है उस वीडियो के बारे में जिसे खुद आप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स हैंडल से शेयर किया है।

Delhi की महिला ने Arvind Kejriwal की तारीफ में पढ़े कसीदे

इस वीडियो को खुद अपने ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है, जहां रिपोर्टर द्वारा महिला से सवाल पूछे जानें पर कि “कल केजरीवाल जी आये थे आप लोगों के यहां” इस पर महिला कहती है कि “हां जी मैं तो अपना काम छोड़कर वहां बैठी थी, जब यह शोर मच गया की आ गए आ गए।

मेरा सपना था उनसे मिलने का, रात दिन मैं उनकी वीडियो फोन में देखती रहती हूं। मैने मन में सोचा था कि काश उनसे मिलना हो जाएं और कल ही आ गए वह। मन की तमन्ना पूरी हो गई। मैने उन्हें देख लिया मैं खुश हो गई”।

दिल्ली की महिलाओं को मिल रही है कई फ्री सुविधा

गौरतलब है कि बीते 10 सालों से महिलाओं को Arvind Kejriwal द्वारा कई फ्री सुविधाएं प्रदान की जा रही है। दिल्ली महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस प्रदान की जाती है, जो अपने आप में ऐतिहासिक है। दिल्ली में बड़ी संख्या में महिलाएं काम के सिलसिले में प्रतिदिन बाहर जाती है, फ्री बस सुविधा से उनपर वित्तीय बोझ कम हो जाता है। इसके अलावा दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली, पानी की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए हर महीने 2500 रूपये देने की घोषणा की है। बताते चले कि दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को महिलाओं का जबरदस्त साथ मिल रहा है।

Exit mobile version