Home ख़ास खबरें Bihar Assembly Election 2025: सीट शेयरिंग पर बीच मझधार में फंसा महागठबंधन?...

Bihar Assembly Election 2025: सीट शेयरिंग पर बीच मझधार में फंसा महागठबंधन? कांग्रेस-वीआईपी के अडिग रुख के बीच लालू-तेजस्वी के दिल्ली दौरे ने बढ़ाया पारा, जानें डिटेल

Bihar Assembly Election 2025 को लेकर सियासी शोरगुल परवान पर है। इसी बीच लालू परिवार कानूनी कार्रवाई का सामना करने दिल्ली दौरे पर पहुंचा है। कांग्रेस, वीआईपी और वाम दलों के अडिग रुख के बीच राजद आलाकमान के दिल्ली दौरे पर सबकी निगाहें टिकी हैं।

Bihar Assembly Election 2025
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Bihar Assembly Election 2025: शह और मात का खेल शुरू हो चुका है और चुनावी शोर परवान पर है। बिहार के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग दलों के घोषित व संभावित प्रत्याशी अपने हिस्से की मेहनत कर रहे हैं। कमोबेश सबका लक्ष्य एक ही है और वो है सूबे में सत्ताधीश होना। इस बीच सत्तारुढ़ एनडीए के समक्ष चुनौती पेश कर रहे महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर रार ठनी है।

कांग्रेस, वीआईपी और वाम दलों के अडिग रुख के बीच आज राजद प्रमुख लालू यादव, तेजस्वी यादव व पूर्व सीएम राबड़ी देवी दिल्ली दौरे पर हैं। राजद आलाकमान के राजधानी दौरे को लेकर सूबे में नए सिरे से कयासबाजी जारी है और सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे में आइए हम आपको बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चल रही तमाम उठा-पटक के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करते हैं।

चर्चित Bihar Assembly Election 2025 में सीट शेयरिंग पर बीच मझधार में महागठबंधन

सियासी उठा-पटक का दौर जारी है। एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान होने के बाद महागठबंधन बैकफुट पर है। विपक्षी दलों में कांग्रेस अडिग रुख अपनाए हुए है और 2020 के तर्ज पर सम्मानजनक सीट की मांग कर रही है। कांग्रेस से इतर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी खुद को डिप्टी सीएम के रूप में प्रोजेक्ट कर रहे हैं। सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई-एमएल जैसे वाम दल भी इस दौड़ में अत्याधिक सीट की मांग कर आरजेडी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में सभी दल ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतकर खुद की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने को इच्छुक हैं। राजनेताओं की यही महत्वकांक्षा है जो सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर महागठबंधन की नैया बीच मझधार में फंसी नजर आ रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्वी यादव, कृष्णा अल्लवारु, मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के तमाम नेता कैसे इस चुनौती से पार पाते हैं।

लालू-तेजस्वी के दिल्ली दौरे ने बढ़ाया सूबे का सियासी पारा

तमाम उतार-चढ़ाव के बीच लालू परिवार आज आइआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामले से जुड़ी एक सुनवाई का हिस्सा बनने दिल्ली पहुंचा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत में हुई इस सुनवाई के लिए पहुंचे लालू परिवार के दौरे को लेकर तमाम तरह की बातें चल रही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर फंसे मामले का निस्तारण राजधानी से हो सकता है।

अपने पिता लालू यादव व माता राबड़ी देवी के साथ दिल्ली पहुंचे तेजस्वी यादव, गांधी परिवार से मुलाकात कर सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला ले सकते हैं। हालांकि, ये कयासों के आधार पर कहा जा रहा है। अंतत: क्या होगा इसके लिए तेजस्वी यादव के अंतिम निर्णय पर सबकी नजरे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि महागठबंधन की नैया कब बीच मझधार से निकल एक किनारे लग पाती है।

Exit mobile version