Bihar Assembly Election 2025: बिहार में पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होनी, जिसे देखते हुए पहले से तैयारियां शुरू हो गई है। आपको बता दें कि सभी पार्टियां चुनावी मैदान में पूरी तरह से कूद चुकी है। साथ ही बड़े-बड़े ऐलान होना भी शुरू हो चुका है, ताकि ज्यादा से ज्यादा वोटरों को लुभाया जा सके। इसी बीच महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पंचायत मेंबर्स के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसके 50 लाख का इंश्योरेंस समेत समेत कई चीजें शामिल है। वहीं तेजस्वी यादव का यह मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
पंचायत मेंबर्स के लिए तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान
अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों के लिए आज हमने निम्न घोषणाएं की, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का मानदेय भत्ता दुगुना किया जाएगा।
पूर्व पंचायत एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन देंगे। त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का 50 लाख का बीमा किया जाएगा। 2001 में पंचायत प्रतिनिधियों की शक्तियों के प्रतिनिधायन हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी संकल्प पत्र को पुन: लागू किया जाएगा”।
आरजेडी नेता ने बिहारवासियों से कर दी ये खास अपनील
तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों से खास अपील करते हुए कहा कि “बिहार बदलाव के लिए बेसब्र है। यह नया बिहार बनाने का चुनाव है। जैसे एक जगह खड़ा पानी सड़ जाता है। 𝟐𝟎 बरस तक एक ही खेत में एक ही बीज बोने से खेत और फसल दोनों ख़राब हो जाते हैं।
वैसे ही दो दशक की इस सरकार ने बिहार की दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। तेजस्वी ने कभी किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा है। तेजस्वी से किसी को कोई शिकायत नहीं। तेजस्वी आपसे एक मौक़ा माँग रहा है। आपने एनडीए को 𝟐𝟎 साल दिए हमें बस 𝟐𝟎 महीना दीजिए। मिलकर नया बिहार बनायेंगे और बिहारियों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाएंगे”।
