Home ख़ास खबरें Vijay Sinha: ‘दारू पीकर बूथ पर हंगामा..,’ राजद एमएलसी पर बिफर उठे...

Vijay Sinha: ‘दारू पीकर बूथ पर हंगामा..,’ राजद एमएलसी पर बिफर उठे डिप्टी सीएम, तू-तड़ाक के बीच विपक्षी नेता पर लगाया गंभीर आरोप

डिप्टी सीएम Vijay Sinha और राजद एमएलसी अजय कुमार के बीच तीखी बहस से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। लखीसराय में दोनों नेताओं के बीच हुई जुबानी जंग को लेकर सियासी संग्राम जोरों पर है।

Vijay Sinha
Picture Credit: गूगल (राजद एमएलसी अजय कुमार & डिप्टी सीएम विजय सिन्हा)

Vijay Sinha: मतदान पर विराम लगते-लगते बिहार की धरती से जबरदस्त तू-तड़ाक की खबर आ गई है। जुबानी जंग का केन्द्र लखीसराय रहा है जहां डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और राजद एमएलसी अजय कुमार एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते नजर आए। तू-तड़ाक के बीच विजय सिन्हा ने राजद एमएलसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दारू पीकर बूथ पर हंगामा कर रहा था। इसके बाद मामला बिगड़ता देख स्थानीय प्रशासन और दोनों नेताओं के समर्थकों ने बीच बचाव किया। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की गाड़ी पर इस गहमा-गहमी से ठीक पहले पत्थरबाजी हुई जिसके बाद वो बिफरते हुए राजद पर ठीकरा फोड़ते नजर आए थे।

राजद एमएलसी पर बिफर उठे डिप्टी सीएम Vijay Sinha

लखीसराय में एक मतदान केन्द्र पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और राजद एमएलसी अजय कुमार का आमना-सामना हो गया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली। विजय सिन्हा ने जहां एक ओर राजद एमएलसी को शराबी और असफल नेता बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए। वहीं दूसरी ओर अजय कुमार ने विजय सिन्हा पर अपराधी होने का आरोप लगाया। अजय कुमार ने कहा कि एनडीए अब मतदाताओं को डराने का काम कर रही है। ये बौखलाहट दर्शाती है कि एनडीए चुनाव हार रही है।

दोनों नेताओं के बीच हुई जुबानी जंग से जुड़ा समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से जारी किया गया है। वीडियो में विजय सिन्हा और एमएलसी अजय कुमार एक-दूजे पर गंभीर आरोप लगाते और तू-तड़ाक की भाषा में जुबानी हमला करते देखे जा सकते हैं।

मतदान के दौरान डिप्टी सीएम की गाड़ी पर फेंके गए पत्थर!

कथित रूप में विजय सिन्हा की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए हैं। इसका आरोप खुद डिप्टी सीएम ने लगाया है। मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे विजय सिन्हा उस वक्त बिफर उठे जब उनकी गाड़ी पर कथित रूप से हमला करने का प्रयास किया गया। डिप्टी सीएम ने इस सियासी घटनाक्रम का जिक्र करते हुए राजद पर जमकर हमला बोला। विजय सिन्हा ने स्थानीय पुलिस अधीक्षक को फोन कर मौके पर स्पेशल फोर्स भेजने का निर्देश भी दिया। सख्त अंदाज में डिप्टी सीएम ने कहा कि एसपी बहुत कमजोर और कायर है। वे उप-मुख्यमंत्री को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। विजय सिन्हा के साथ हुए इस सियासी घटनाक्रम को लेकर भी खूब हो-हल्ला मचा है।

Exit mobile version