Home ख़ास खबरें Bihar Election Result 2025: क्या बंपर मतदान प्रतिशत एनडीए के लिए बन...

Bihar Election Result 2025: क्या बंपर मतदान प्रतिशत एनडीए के लिए बन सकता है सिरदर्द? जानें 5 ऐसे मौके जब एग्जिट पोल की निकली हवा

Bihar Election Result 2025 का ऐलान होने से पूर्व एग्जिट पोल को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं। इसी बीच हम आपको 5 ऐसे मौके के बारे में बताएंगे जब एग्जिट पोल की हवा निकल चुकी है।

Bihar Election Result 2025
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Bihar Election Result 2025: चुनावी दौर का समापन हो चुका है और इंतजार है नतीजों के ऐलान का जो 14 नवंबर को होना है। इस बीच तमाम एग्जिट पोल ने बिहार में एनडीए की सरकार बनने के आसार जताए हैं। हालांकि, बिहार के मतदाताओं ने बंपर वोट कर रिकॉर्ड बना दिया है। 66.91 फीसदी मतदान के साथ बिहार में रिकॉर्ड बना है जिसको लेकर तमाम तरह के तर्क पेश किए जा रहे हैं।

यदि मतदाताओं के मन में सरकार से नाराजगी होगी, तो नतीजे एनडीए के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। वहीं यदि मतदाता एनडीए सरकार की नीतियों से खुश रहे होंगे, तो बंपर मतदान सत्तारुढ़ गठबंधन को जबरदस्त जीत भी दिला सकता है। इन सबके बीच एग्जिट पोल चर्चाओं का विषय जरूर बन गया है। ऐसे में आइए हम आपको 5 ऐसे मौकों के बारे में बताएंगे जब एग्जिट पोल की हवा निकल गई थी और सारे अनुमान गलत साबित हुए थे।

क्या बंपर मतदान प्रतिशत एनडीए के लिए बन सकता है सिरदर्द?

आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। बात 1967 विधानसभा चुनाव की है जब लगभग 7 फीसदी इजाफे के साथ 51.5 फीसदी मतदान हुआ था। तब सूबे में सत्ता बदली थी। वहीं 1977 के बाद 7 फीसदी इजाफे के साथ 1980 में 57.3 फीसदी मतदान हुआ और जनता पार्टी को हराकर कांग्रेस सत्ता में आ गई। फिर 1990 में 62 फीसदी मतदाताओं ने बंपर वोटिंग में हिस्सा लेकर जनता दल को सत्ता के शीर्ष तक पहुंचाया।

ऐसे में यदि इस बार भी मतदाताओं के मन में एंटी इनकंबेसी रही होगी, तो बंपर मतदान एनडीए के लिए सिरदर्द बन सकता है। वहीं यदि जनता नीतीश कुमार से संतुष्ट रही होगी, तो सत्ता बरकरार रहने की संभावना है। फाइनल रिजल्ट क्या होगा इसके लिए आगामी कल यानी 14 नवंबर का इंतजार करना ही एकमात्र विकल्प है, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

चेक करें 5 ऐसे मौके जब एग्जिट पोल की निकली हवा

यूं तो कई बार एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। हालांकि, हम हाल के चुनावों के बीत करें तो हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के परिणामों ने सभी को चौंकाया था। इस चुनाव में ज्यादातर पोल एजेंसियों ने कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान लगाया था। हालांकि, बीजेपी ने सभी को चौंकाते हुए 48 सीटें जीतकर चुनाव जीत लिए। हरियाणा में ही 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एकतरफा जीत मिलने की उम्मीद जताई गई थी। जब नतीजों का ऐलान हुआ तो बीजेपी को 40, कांग्रेस ने 31 और जेजेपी को 10 सीटें मिलीं। अंतत: बीजेपी-जेजेपी ने मिलकर सरकार बनाई।

इसी कड़ी में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की सरकार बनने की बात की गई थी। जब नतीजों का ऐलान हुआ तो कांग्रेस 114 सीटें हासिल कर कुछ अन्य सहयोगियों के साथ सरकार बनाने में सफल रही थी। इससे इतर बंगाल चुनाव की बात करें तो 2021 में बीजेपी-टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान जताया गया था। जब नतीजे आए तो टीएमसी ने 213 सीटें हासिल कर एकतरफा मैदान मार लिया। फिर बिहार की ही बात करें तो 2020 में महागठबंधन को बहुमत मिलने के आसार थे। हालांकि, एग्जिट पोल को गलत साबित करते हुए एनडीए ने 125 सीटें हासिल कर फिर सरकार बना ली।

ये 5 ऐसे मौके रहे जब एग्जिट पोल गलत साबित हुए और नतीजे अनुमान से हटकर अलग आए। इससे इतर भी कई अन्य मौकों पर एग्जिट पोल की हवा निकल चुकी है।

Exit mobile version