Home ख़ास खबरें Bihar Election Results 2025: क्या अलीनगर में कमल खिलाएंगी मैथिली ठाकुर? शुरुआती...

Bihar Election Results 2025: क्या अलीनगर में कमल खिलाएंगी मैथिली ठाकुर? शुरुआती रुझानों में एनडीए ने मारी बाजी, जानें लेटेस्ट अपडेट

Bihar Election Results 2025: मतगणना का दौर शुरू है और शुरुआती रुझानों में एनडीए बाजी मारता नजर आ रहा है। इस बीच सबकी नजरें हाई प्रोफाइल सीट अलीनगर पर टिकी हैं जहां से मैथिली ठाकुर सियासी ताल ठोंक रही हैं।

Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Bihar Election Results 2025: पटना की सड़कों पर धूम मची है और कुछ दलों के दफ्तरों में लगभग हर्ष का माहौल है। इसमें एनडीए से जुड़े दल प्रमुख रूप से शामिल हैं। मतगणना की शुरुआत होन के साथ ही शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती नजर आ रही है। खबर लिखे जाने तक 147 सीटों का रुझान सामने आ गया है जिसमें एनडीए 111 सीटों पर, तो महागठबंधन 33 सीटों पर आगे हैं। वहीं एक-एक सीट पर क्रमश: प्लूरल्स पार्टी, एआईएमआईएम और निर्दलीय की बढ़त है।

बिहार की सभी 243 सीटों के नतीजों के ऐलान से पूर्व सबकी नजरें दरभंगा की अलीनगर विधानसभा सीट पर हैं जहां से लोक गायिका मैथिली ठाकुर चुनावी मैदान में हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या मैथिली ठाकुर अलीनगर में कमल खिला पाएंगी? ऐसे में आइए हम आपको बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के लेटेस्ट अपडेट साझा करते हुए कुछ सवालों का जवाब देते हैं।

शुरुआती रुझानों में एनडीए ने मारी बाजी – Bihar Election Results 2025

खबर लिखे जानें तक 147 सीटों का रुझान सामने आ गया है। कुल 243 विधानसभा सीटों में से 147 सीटों पर मतगणना के आंकड़े सामने आने लगे हैं। इसमें एनडीए 111 सीटों पर, तो महागठबंधन 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। आंकड़े दर्शाते हैं कि शुरुआती रुझानों में एनडीए बाजी मारता नजर आ रहा है। इस बीच पटना की सड़कों पर कहीं खुशी, तो कहीं गम का माहौल है।

जेडीयू, बीजेपी, लोजपा व एनडीए के अन्य घटक दलों से जुड़े कार्यकर्ता शुरुआती रुझानों को देख जश्न मनाने की मूड में हैं। वहीं महागठबंधन भी इस फेहरिस्त में पीछे नहीं है और शुरुआती रुझानों को नकारते हुए बड़ा उलटफेर होने की उम्मीद लगाए बैठा है। राजद, कांग्रेस व वाम दल से जुड़े तमाम नेता अभी तस्वीर साफ होने का इंतजार करने की बात करते हुए महागठबंधन की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं।

क्या अलीनगर में कमल खिलाएंगी मैथिली ठाकुर?

इस सवाल का पुख्ता जवाब अब से कुछ ही घंटो में मिल जाएगा। मैथिली ठाकुर ने दरभंगा की अलीनगर विधानसभा सीट से मतबूती के साथ चुनाव लड़ा है। अपने गृह जनपद से चुनावी ताल ठोंक रही मैथिली ठाकुर ने लोगों से भावुक अपील भी की थी कि क्षेत्र की बेटी को अपना प्रतिनिधित्व सौंपे। अब देखना दिलचस्प होगा कि अलीनगर के लोगों ने मैथिली ठाकुर पर कितना भरोसा जताया है। अलीनगर से राजद उम्मीदवार बिनोद मिश्रा भी कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

बीजेपी में अंदरखाने मैथिली ठाकुर के विरोध का लाभ बिनोद मिश्रा को कितना मिलेगा ये नतीजों की घोषणा के साथ ही स्पष्ट हो सकेगा। चुनाव आयोग की साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबित अलीनगर में मतगणना शुरू है। हालांकि, अभी पहले राउंड तक के आंकड़े भी नहीं सामने आए हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मैथिली ठाकुर क्या हासिल करती हैं।

नोट– यहां दर्ज की गई जानकारी चुनाव आयोग की आधिकारिक साइट के मुताबिक है।

Exit mobile version