Home ख़ास खबरें Bihar Politics: नतीजों की घोषणा के साथ लामबंदी शुरू! सम्राट चौधरी के...

Bihar Politics: नतीजों की घोषणा के साथ लामबंदी शुरू! सम्राट चौधरी के बाद चिराग पासवान की सीएम नीतीश संग मुलाकात; चढ़ा सियासी पारा

Bihar Politics: चुनावी नतीजों की घोषणा के बाद मंत्री चिराग पासवान की सीएम नीतीश कुमार संग हुई मुलाकात ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। अब सबकी नजरें विधायक दल की बैठक पर टिकी हैं।

Bihar Politics
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Bihar Politics: चुनावी नतीजों की घोषणा हो चुकी है। अब सबकी नजरें विधायक दल की बैठक और नेता के चुनाव पर टिकी हैं। इसी बीच मुलाकातों का दौर भी शुरू है। बीते कल डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री ललन सिंह ने चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। अब चिराग पासवान ने पटना में नीतीश कुमार से मुलाकात की है। बैठकों के इस दौर को लामबंदी का दौर भी कहा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि एनडीए में अब सीएम फेस को लेकर औपचारिक ही सही, लेकिन दावेदारी जारी है। इन समीकरणों ने बिहार का सियासी पारा चढ़ा दिया है और मुलाकातों का दौर जारी है।

सम्राट चौधरी के बाद चिराग पासवान की सीएम नीतीश संग मुलाकात – Bihar Politics

पटना में आज मुलाकातों का दौर जारी है। इसी क्रम में मंत्री चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। इससे पूर्व बीते कल सम्राट चौधरी और ललन सिंह भी सीएम नीतीश कुमार से मिले थे।

चिराग पासवान ने इस मुलाकात के बाद कहा कि ” मैंने सीएम से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। एनडीए ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसलिए, लोजपा (आरवी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। मुझे खुशी है कि सीएम ने एनडीए में हर गठबंधन सहयोगी की भूमिका की सराहना की। जब वह वोट देने गए तो उन्होंने लोजपा उम्मीदवार का समर्थन किया। अलौली में, जहाँ मैं वोट करता हूँ, मैंने जेडीयू का समर्थन किया। इससे पता चलता है कि जो लोग जेडीयू और एलजेपी के बारे में गुमराह कर रहे थे, वे सिर्फ झूठी कहानी गढ़ रहे थे।” मंत्री चिराग पासवान का ये बयान सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व पर मुहर लगाता है।

नतीजों की घोषणा के साथ लामबंदी का दौर शुरू!

बिहार चुनाव के नतीजों का ऐलान होने के साथ ही लामबंदी का दौर शुरू हो गया है। सबकी नजरें विधायक दल की बैठक पर टिकी हैं। उससे पूर्व सीएम नीतीश कुमार की खामोशी सभी को काट रही है। एनडीए की ये जीत नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई है। ऐसे में नतीजों की घोषणा के बाद सम्राट चौधरी और चिराग पासवान का सीएम नीतीश से मुलाकात करना लामबंदी का एक हिस्सा भी माना जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बिहार के नए सीएम का ऐलान कब तक होता है और किसकी ताजपोशी होती है।

Exit mobile version