BJP: दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी के नाम जल्द ही एक और उपलब्धि हासिल हो सकती है। यहां बात इलेक्टोरल रिकॉर्ड के संदर्भ में हो रही है जो अब तक कांग्रेस के नाम बचा है। बीजेपी आईटी सेल चीफ अमित मालवीय द्वारा जारी पोस्ट की मानें तो भाजपा के पास बिहार चुनाव के बाद नवंबर 2025 तक कुल 1658 विधायक हैं। विधायकों की ये संख्या देश के सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के मिलाकर है। अमित मालवीय ने दावा किया है कि बीजेपी दो वर्षों के अंदर अन्य राज्यों में चुनाव जीतकर इलेक्टोरल रिकॉर्ड के मामले में कांग्रेस को पीछे छोड़ सकती है। यही वजह है कि अगले 2 वर्ष बीजेपी के लिए बेहद अहम बताए जा रहे हैं।
बड़ी उपलब्धि हासिल कर BJP तोड़ सकती है 1985 में कांग्रेस का बनाया इलेक्टोरल रिकॉर्ड
यदि बीजेपी के विधानसभा चुनाव जीतने का क्रम ऐसे ही जारी रहा तो पार्टी जल्द ही कांग्रेस के नाम दर्ज एक और रिकॉर्ड तोड़ सकता है। ये इलेक्टोरल रिकॉर्ड से जुड़ा माजरा है जो अब तक कांग्रेस के नाम है। दरअसल, 1985 में कांग्रेस के पास करीब 2018 विधायक थे जो देश के विभिन्न प्रदेशों और केन्द्रशासित प्रदेशों से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर सदन पहुंचे थे। अभी बीजेपी विधायकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बिहार चुनाव के बाद बीजेपी के पास कुल 1654 विधायक हो गए हैं।
अमित मालवीय ने इससे जुड़ी रिपोर्ट साझा करते हुए ब्योरा दिया है। बीजेपी आईटी सेल चीफ का दावा है कि पार्टी अगले दो वर्षों में कांग्रेस के इलेक्टोरल रिकॉर्ड को तोड़ ये उपलब्धि अपने नाम कर सकती है। अमित मालवीय ने बताया है कि कैसे 2014 में 1035 विधायकों वाली पार्टी आज 2025 में 1654 विधायकों के साथ लगातार आगे बढ़ रही है।
अगले 2 साल बीजेपी के लिए हैं बेहद अहम!
करोड़ों सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली बीजेपी के लिए अगले 2 वर्ष बेहद अहम हैं। इस दौरान यदि बीजेपी लगातार विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करती रही, तो 1985 में कांग्रेस द्वारा स्थापित किए गए इलेक्टोरल रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। वहीं पार्टी को अगले 2 वर्षों में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी लड़ना है। इसमें वर्ष 2026 में होने वाला असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी और 2027 में होने वाला यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर, गुजरात और हिमाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव अहम है। यही वजह है कि बीजेपी फूंक-फूंककर कदम रखते हुए अपने कदम आगे बढ़ा रही है।
