Kangana Ranaut: संसद के गलियारों से निकली एक आवाज आज देशभर में चर्चा का विषय बन गई है। राहुल गांधी की एक प्रतिक्रिया पर एनडीए के तमाम सांसद एकजुट होकर मुखरता के साथ नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। कंगना रनौत का नाम भी उसी सूची में शामिल है। बीजेपी महिला सांसद ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने की नसीहत दी है। कंगना रनौत ने देश में आने वाले विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों से राहुल गांधी को मिलने की अनुमति नहीं होने पर तल्ख प्रतिक्रिया दी है। मंडी सांसद ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि देश के लिए राहुल गांधी की भावनाएं काफी संदिग्ध हैं।
राहुल गांधी को सांसद Kangana Ranaut की ये नसीहत
बेबाकी से अपना पक्ष रखने वाली मंडी सांसद ने फिर एक बार नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया है।
कंगना रनौत ने नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि “ये सरकार के फैसले हैं। अटल जी पर पूरे देश को गर्व है। वो एक देशभक्त थे। लेकिन देश के लिए राहुल गांधी की भावनाएं काफी संदिग्ध हैं। अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र, या देश में दंगे कराने की बात हो या ‘टुकड़े-टुकड़े’ की साजिश, यह थोड़ा संदिग्ध है। लेकिन अगर राहुल गांधी खुद की तुलना अटल जी से कर रहे हैं, तो मेरे पास उनके लिए बस एक सुझाव है। भाजपा में शामिल हों। भगवान ने आपको जीवन दिया है और आप भी अटल जी बन सकते हैं।” नेता प्रतिपक्ष पर कंगना रनौत का ये पलटवार सुर्खियों का विषय बना हुआ है।
नेता प्रतिपक्ष के आरोप पर मचा सियासी संग्राम
सियासी गलियारों में राहुल गांधी का एक बयान संग्राम का कारण बना हुआ है। रूसी राष्ट्रपति के भारत दौरे को लेकर विदेशी डेलिगेशन भी नई दिल्ली पहुंचा है। परंपरा के मुताबिक विदेशी डेलिगेशन की मुलाकात राहुल गांधी से होनी चाहिए। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष सरकार पर हमलावर हैं। उनका कहना है कि “हम भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन सरकार नहीं चाहती कि हम विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिलें। प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्रालय अब असुरक्षा की भावना के कारण ऐसा नहीं करते हैं।” राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा है और बीजेपी के साथ कांग्रेस सांसदों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
