Brij Bhushan Sharan Singh: बीजेपी के पूर्व सांसद Brij Bhushan Sharan Singh एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए है। उनका एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां उनके हाथ में एक माला है, रिपोर्ट द्वारा सवाल पूछे जानें पर कि आप क्या कर रहे है, वह कहते है कि “मैं यह नाटक कर रहा है”। हालांकि यह नया नहीं है, बृज भूषण शरण सिंह बीच-बीच में सुर्खियों में बने रहते है। हालांकि उनका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
यह नाटक कर रहा हूं – Brij Bhushan Sharan Singh
बता दें कि इस वायरल वीडियो को The Red Link के यूट्यूबर नाम के चैनल से शेयर किया गया है। दरअसल रिपोर्टर उनसे सवाल पूछता है कि “आप धर्म की बात कर रहे है, धर्म को मानने की बात कर रहे है, मेरी नजर इसपर (कंठी माला) चली गई, आप लगातार धर्म का पालन कर रहे है। इसपर Brij Bhushan Sharan Singh हंसते हुए कहते है कि “यह नाटक कर रहा हूं कि लोग मुझे घार्मिक समझे, यह नाटक है इसकी जरूरत है।
वह आगे कहते है कि इसी बहाने जिसको मैं याद करता हूं, उनकी याद आ जाती है, लेकिन मुझे लगता है कि नाटक का जमाना हो गया है, इसलिए हम भी कर कर रहे है। फुरसत के क्षण है, ना सांसद है, ना विधायक है, इसमे राम जी क, कृष्ण जी की याद आ जाती है, कुल मिलाकर नाटक है ये”।
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने जमकर दी अपनी प्रतिक्रिया
पूर्व सांसद Brij Bhushan Sharan Singh का वीडियो वायरल होने के बाद अब यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“कमाल की बात है जो इंसान सच्चा होता है उसकी कही हुई बात हमेशा सच होती है जै श्री राम”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि
“वोट की बात है, उनको भी पता इनका प्रभाव कितना ज्यादा है। वासे यूपी में चुनाव आने वाला है”। एक और यूजर ने लिखा कि
“नेता जी देखने में भले ही कठौर लगे लेकिन अंदर से बहुत आध्यात्मिक तथा सात्विक विचार के हैं”।