Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath ने संभाली बिहार चुनाव की कमान! लालू यादव का...

CM Yogi Adityanath ने संभाली बिहार चुनाव की कमान! लालू यादव का गढ़ रहे दानापुर के साथ इस सीट से भरेंगे हुंकार

CM Yogi Adityanath ने बिहार चुनाव की कमान संभाल ली है। इस क्रम में मुख्यमंत्री आज दानापुर और सहरसा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा संबोधित करेंगे।

CM Yogi Adityanath
Picture Credit: गूगल (सीएम योगी आदित्यनाथ)

CM Yogi Adityanath: आधिकारिक रूप से सीएम योगी की बिहार चुनाव में एंट्री हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार की दो चर्चित सीटों से जनसभा संबोधित कर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में अपील करेंगे। इनमें सबसे प्रमुख है सीएम योगी का दानापुर विधानसभा सीट पर दौरा। पटना से सटी दानापुर सीट कभी लालू यादव का गढ़ रही है।

सीएम योगी यहां जनसभा जंबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के लिए जनसमर्थन जुटाने का काम करेंगे। इससे इतर सीएम योगी का दूसरा कार्यक्रम सहरसा विधानसभा क्षेत्र में है जहां पटेल मैदान से वो एनडीए उम्मीदवार के लिए जनसमर्थन की अपील करेंगे।

यूपी CM Yogi Adityanath ने संभाली बिहार चुनाव की कमान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब आधिकारिक रूप से बिहार चुनाव की कमान संभालते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में आज से उनके बिहार दौरे की शुरुआत हो गई है। सीएम योगी आज लखनऊ से पटना पहुंच गए हैं जहां पहले दानापुर में जनसभा संबोधन का कार्यक्रम है। पटना से सटी दानापुर विधानसभा क्षेत्र के खगोल रोड पर स्थित द ओरेगानो रिजॉर्ट में मुख्यमंत्री का पहला कार्यक्रम है।

योगी आदित्यनाथ यहां जनसभा संबोधित कर बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के लिए जनसमर्थन की अपील करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सहरसा के पटेल मैदान जाएंगे जहां पार्टी के उम्मीदवार डॉ. आलोक रंजन के लिए प्रचार करेंगे। सीएम योगी का बिहार दौरा शुरू होने के साथ ही ये स्पष्ट है कि उन्होंने बिहार चुनाव की कमान संभाल ली है।

पूर्व सीएम लालू यादव का गढ़ रहा है दानापुर

सीएम योगी आज जिस दानापुर पहुंच रहे हैं, वो कभी लालू यादव का गढ़ रहा है। राजद प्रमुख लालू यादव ने दानापुर से ही 1995 में पहली बार चुनाव जीता था। इसके बाद उन्होंने ये सीट छोड़ दी जिसके बाद 1996 में हुए उपचुनाव में बीजेपी के विजय सिंह यादव को यहां से जीत मिली। हालांकि, वर्ष 2000 में लालू यादव फिर दानापुर से जीत गए। राजद प्रमुख के सीट छोड़ने के बाद आरजेडी के रामानंद यादव ने 2002 में यहां से जीत दर्ज की।

इसके बाद 2005 से 2020 तक बीजेपी नेता सत्यनारायण सिन्हा की पत्नी आशा सिन्हा यहां से चुनाव जीतती रहीं। अंतत: 2020 में राजद ने दानापुर में विजय पताका लहराया और बाहुबली रीतलाल यादव यहां से चुनाव जीतने में कामयाब रहे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या लालू यादव की पार्टी अपने गढ़ को बचा पाने में कामयाब होती है या जीत का सेहरा बीजेपी नेता रामकृपाल यादव के सिर सजता है।

Exit mobile version