विज्ञापन
होमदेश & राज्यIndia vs China:TAWANG CLASH के पश्चात बोले वांग यी, सीमा पर शांति,स्थिरता...

India vs China:TAWANG CLASH के पश्चात बोले वांग यी, सीमा पर शांति,स्थिरता बनाए रखने को प्रतिबद्ध दोनों देश

India vs China: तवांग झड़प के चीनी विदेश मंत्री वांग यी पश्चात बोले दोनों देशों ने सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने पर प्रतिबद्धता जताई है। 

भारत के अरुणाचल प्रदेश के तवांग में विगत 9  दिसंबर को हुई चीनी घुसपैठ को भारतीय सैनिकों ने विफल कर दिया था जिससे एक बार फिर गलवान घटना के बाद सामान्य हो रहे भारत चीन संबंधों को एक बार फिर पटरी से उतार दिया था। तब से चीन द्वारा बार बार संबधों को सामान्य करने के लिए भारत से गुहार लगाई जा रही है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने के चीनी कूटनीति के हथकंडे मात्र हैं। इसी क्रम में चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने एक बार पुनः इस घटना पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि  भारत और चीन ने कुटनीतिक और सैन्य स्तर पर इस तरह की घटनाओं  से निबटने के लिए माध्यम विकसित कर रखे हैं।

ये भी पढें- China में बढ़ते Corona संक्रमण के बीच देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे लोग, सीमा पार इलाकों पर की बाड़ेबंदी

 मोल्डो सैन्य वार्ता के पश्चात् आई चीनी टिप्पणी  

तवांग झड़प के पश्चात विगत 20 दिसंबर को चुशुल मोल्डो में 17 वे दौर की एक सैन्य वार्ता आयोजित की गई थी। जिसमें दोनों देशों के सैन्य कोर कमांडरों ने सीमा पर स्थिरता बनाए रखने का विषय उठाया था और आपस में सहमति जताई गई थी। जिसके पश्चात ही चीनी विदेश मंत्री की टिप्पणी आयी है।

 भारतीय विदेश मंत्री भी दे चुके है कठोर चेतावनी

इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गलवान घटना के पश्चात एक और तवांग झड़प हो जाने पर चीन को कठोर चेतावनी देते हुए कहा था कि एलएसी पर किसी भी प्रकार का एकतरफा परिवर्तन अब भारत सहन नहीं करेगा और इसका समुचित प्रतिउत्तर देगा।   

ये भी पढें-PAKISTAN के पूर्व PM इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम खान ने की तीसरी शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

follow-us-on-google-news-banner-black
- Advertisement -

देश

टेक

- Advertisement -

ऑटो

- Advertisement -