Home ख़ास खबरें Iltija Mufti: ‘तुम्हें ऐसा सबक सिखाएंगे जिसे..,’ हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार...

Iltija Mufti: ‘तुम्हें ऐसा सबक सिखाएंगे जिसे..,’ हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार का बचाव कर रहे गिरिराज सिंह को पीडीपी नेत्री ने चेताया; जानें

हिजाब विवाद के बीच सीएम नीतीश कुमार का बचाव कर रहे कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह को पीडीपी नेत्री Iltija Mufti ने चेताया है। इल्तिजा मुफ्ती ने तल्ख भाव के साथ कहा है कि मुस्लिम औरतें इन्हें ऐसा सबक सिखाएंगी जिसे इन जैसे लोग हमेशा याद रखेंगे।"

Iltija Mufti
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Iltija Mufti: पटना से सुर्खियों में आया हिजाब प्रकरण अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक चर्चाओं का विषय बन गया है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी पीडीपी नेत्री इल्तिजा मुफ्ती भी इस प्रकरण को लेकर तल्ख हैं। पहले पीडीपी नेत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था और अब सीधे बिहार सीएम का बचाव करने वाले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर वो हमलावर हैं। इल्तिजा मुफ्ती ने हिजाब प्रकरण पर नीतीश कुमार का बचाव कर रहे कैबिनेट मंत्री को लगभग चेताया है। पीडीपी नेत्री ने तल्ख भाव में कहा है कि मुस्लिम औरतें तुम्हें ऐसा सबक सिखाएंगी जिसे तुम और तुम्हारे जैसे लोग हमेशा याद रखोगे। इस पूरे प्रकरण को लेकर नए सिरे से सियासी हो-हल्ला मचना शुरू हो गया है।

हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार का बचाव कर रहे मंत्री को Iltija Mufti ने चेताया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पहले ही निशाना साध चुकीं पीडीपी नेत्री इल्तिजा मुफ्ती ने अब कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह को निशाने पर लिया है।

इल्तिजा मुफ्ती ने हिजाब विवाद के बीच तल्ख भाव में कहा है कि “इस आदमी (गिरिराज सिंह) के गंदे मुंह को साफ करने के लिए सिर्फ फिनाइल ही काम आएगा। हमारी मुस्लिम माताओं और बहनों के हिजाब और नकाब को छूने की हिम्मत मत करना। वरना हम मुस्लिम औरतें तुम्हें ऐसा सबक सिखाएंगी जिसे तुम और तुम्हारे जैसे लोग हमेशा याद रखोगे।”

इससे पहले इल्तिजा मुफ्ती ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा था। उन्होंने बीते कल कहा था कि “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उस युवती का नकाब उतारने के लिए माफी मांगनी चाहिए। सत्ता आपको हम मुसलमानों को अपमानित करने का अधिकार नहीं देती। अगर बुढ़ापा आपकी कार्यशैली और शालीन व्यवहार करने की क्षमता को प्रभावित कर रहा है, तो कृपया पद छोड़ दें। क्योंकि मुख्यमंत्री को भी मर्यादा का पालन करना चाहिए।”

कैबिनेट मंत्री के किस बयान पर छिड़ा विवाद?

दरअसल, गिरिराज सिंह सीएम नीतीश कुमार के उस कृत्य का पूरजोर समर्थन कर रहे हैं जिसमें बिहार सीएम ने मुस्लिम महिला का हिजाब हटाया था।

शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के बीच मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि “नीतीश कुमार ने कुछ भी गलत नहीं किया है। अगर कोई नियुक्ति पत्र लेने जा रहा है, तो क्या उसका चेहरा दिखना नहीं चाहिए? क्या यह कोई इस्लामी देश है? नीतीश कुमार ने एक अभिभावक की भूमिका निभाई। जब आप पासपोर्ट बनवाने जाते हैं, तो क्या आप अपना चेहरा नहीं दिखाते? जब आप हवाई अड्डे जाते हैं, तो क्या आप वहां भी अपना चेहरा नहीं दिखाते? लोग पाकिस्तान और इंग्लैंड की बात करते हैं, यह भारत है, और यहां कानून का राज चलेगा। नीतीश कुमार ने सही काम किया।” गिरिराज सिंह के इसी बयान को लेकर विवाद छिड़ा है और इल्तिजा मुफ्ती ने तल्ख प्रतिक्रिया के साथ कैबिनेट मंत्री को चेताया है।

Exit mobile version