Home ख़ास खबरें Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण की वोटिंग में कई दिग्गजों की...

Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण की वोटिंग में कई दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी बंद, जानें अब तक कितना पड़ा वोट

Lok Sabha Election 2024: आज देश में लोकसभा चुनावों के लिए दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है।

0
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: आज देश में दूसरे चरण के लोकसभा चुनावों Lok Sabha Election 2024 के लिए वोटिंग चल रही है। आज सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है। आज देश के 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

राहुल गांधी सहित इन दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी बंद

आज राहुल गांधी, भूपेश बघेल, अरुण गोविल, वैभव गहलोत, हेमा मालिनी, शशि थरूर,तेजस्वी सूर्या, पप्पू यादव, रविंद्र सिंह भाटी जैसे नामी चेहरों की किस्मत का फैसला होगा। पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश इन 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है।

कहां पड़ा सबसे ज्यादा वोट?

सुबह 9 बजे तक यूपी में 11 से 12 फीसदी तक वोट पड़ा है। वहीं, असम में 10 फीसदी तक वोट पड़ा है। महाराष्ट्र नें 7.45 फीसदी वोट पड़ा है। सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा वोट केरल में पड़ा है। केरल में 16.65 फीसदी तक वोट पड़ा है। केरल में लोग बढ़-चढ़कर इस चुनावी महोत्सव का हिस्सा बन रहे हैं।

PM मोदी ने की अपील

वोटिंग पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!

बंगाल के बालूरघाट से हिंसा की खबर आ रही है। इसके साथ ही नोएडा में EVM खराब होने की खबर आ रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version