Home ख़ास खबरें Madan Mitra: भगवान राम का सरनेम क्या है? रघुनंदन के हिंदू होने...

Madan Mitra: भगवान राम का सरनेम क्या है? रघुनंदन के हिंदू होने पर सवाल खड़ा कर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के विधायक, छिड़ा संग्राम

टीएमसी विधायक Madan Mitra ने एक कार्यक्रम के दौरान पुराने संवाद का जिक्र करते हुए भगवान राम के हिंदू होने पर सवाल खड़ा कर दिए जिसको लेकर सियासी हो-हल्ला मच गया। बीजेपी ने भी सीएम ममता बनर्जी की पार्टी के विधायक को निशाने पर लिया है।

Madan Mitra
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Madan Mitra: चुनावी दहलीज पर खड़े पश्चिम बंगाल में बयानबाजी का दौर जारी है। अभी एसआईआर और मतदाताओं के नाम कटने पर संग्राम जारी ही था कि तब तक टीएमसी विधायक मदन मित्रा का विवादित बयान सामने आ गया है। सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के टिकट पर कमरहाटी से विधायक चुने गए मदन मित्रा ने बड़ा दावा किया है। टीएमसी विधायक ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के हिंदू होने पर ही सवाल खड़ा कर दिए। मदन मित्रा ने एक कार्यक्रम के दौरान सीनियर बीजेपी नेता से अपने संवाद का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि ‘संवाद के दौरान मैनें उनसे कहा कि मुझे साबित करो कि राम हिंदू हैं। मुझे बताओ कि राम का सरनेम क्या है।’ इस विवादित टिप्पणी को लेकर नए सिरे से विवाद छिड़ गया है।

प्रभु श्रीराम के हिंदू होने पर सवाल खड़ा कर क्या बोले टीएमसी विधायक Madan Mitra

कमरहाटी से विधायक चुने गए मदन मित्रा ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने और एक सीनियर बीजेपी नेता बीच हुए संवाद का कुछ अंश प्रस्तुत किया।

मदन मित्रा ने कहा कि “मैंने उनसे (बीजेपी नेता) कहा, मुझे साबित करो कि राम हिंदू हैं। मुझे बताओ कि राम का सरनेम क्या है, और वहां मौजूद कोई भी उनके सवाल का जवाब नहीं दे पाया।” मदन मित्रा ने आगे कहा कि “बाद में एक हिंदू साधु ने उन्हें बताया कि भगवान राम का सरनेम रामजेठमलानी था। उनकी टिप्पणियों का मकसद राजनीतिक नतीजों के डर बिना बीजेपी की हिंदू धर्म की सतही समझ का मजाक उड़ाना था।” ममता बनर्जी की पार्टी से जुड़े विधायक की इस टिप्पणी को लेकर नए सिरे से संग्राम छिड़ गया है और सुकांत मजूमदार, सुवेंदु अधिकारी समेत तमाम स्थानीय नेता इसे विवादित बताते हुए निशाना साध रहे हैं।

बीजेपी के निशाने पर टीएमसी विधायक मदन मित्रा

बंगाल में विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी ने टीएमसी विधायक के बयान को लपक लिया है। पार्टी के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने इसको लेकर मदन मित्रा पर जमकर निशाना साधा है।

अमित मालवीय ने एक्स पोस्ट जारी कर टीएमसी विधायक के साथ सीएम ममता बनर्जी को भी घेरने की कोशिश की है। बीजेपी आईटी सेल चीफ का कहना है कि “टीएमसी ने हमेशा मुसलमानों को खुश करने की कोशिश की है और बंगाली हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया है। पश्चिम बंगाल में उन्होंने मुस्लिम वोट हासिल करने के लिए जानबूझकर वोट बैंक की राजनीति खेली है।” बीजेपी नेता ने आगे कहा कि “हिंदू बंगालियों की जन्मभूमि पश्चिम बंगाल, इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा तबाह बांग्लादेश में तब्दील होती जा रही है।” मदन मित्रा के बयान को लेकर सियासी हो-हल्ला जारी है और जमकर प्रतिक्रिया आ रही है।

Exit mobile version