Home ख़ास खबरें Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को काबू में करने के लिए सरकार ने...

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को काबू में करने के लिए सरकार ने उठाया सख्त कदम, सेना को दिया गोली मारने का आदेश!

Manipur Violence: मणिपुर में बुधवार को आदिवासियों के प्रदर्शन के दौरान जमकर हिंसा हुई। इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए। ऐसे में हिंसा ज्यादा उग्र न हो इसके लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही राज्य में अब 5 दिनों तक इंटरनेट सेवा भी बाधित रहेगी। वहीं 8 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया । इन सबके बीच दंगा से जुड़ी एक और बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही । बताया जा रहा है कि मणिपुर सरकार के द्वारा दंगाइयों को गोली मारने का आदेश जारी किया गया है।

वीडियो जारी कर शांति की अपील

मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह लगातार राज्य में हुई हिंसा पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो को जारी करके लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि राज्य में अगर अब कोई तोड़फोड़ करता हुआ या फिर हिंसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ शख्त कदम उठाया जाएगा। वहीं इस हिंसा की घटना को देखते हुए सरकार ने 9000 से अधिक लोगों को एक सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है।

ये भी पढ़ें: CM Ashok Gehlot Birthday: राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं गहलोत, अपने विरोधियों को राजनीति से ठिकाने लगाने में हासिल है महारथ

आखिर क्या है पूरा मामला

मणिपुर में गैर आदिवासी मेइती समुदाय को काफी समय से एसटी के दर्ज की मांग उठ रही । ऐसे में इस समुदाय के लोगों के द्वारा बुधवार को ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर के सानिध्य में एक रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली को निकाले जाने के कुछ देर के बाद एक बड़ी हिंसा भड़क उठी। आपको बताते चले कि मणिपुर हाईकोर्ट के द्वारा राज्य सरकार को इस समुदाय के आरक्षण की मांग को लेकर चार हफ्ते के भीतर केंद्र सरकार को एक सिफारिश भेजने के लिए कहा गया था। ऐसे में इस सिफारिश को लेकर समुदाय के लोगों ने मार्च को निकाला था।

ये भी पढ़ें: PT Usha Met Wrestlers: अनुशासनहीनता वाले बयान के बाद जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिलने पहुंची पीटी उषा, कही ये बात

Exit mobile version